. आईपीआर प्रवर्तन टूलकिट और बच्चों हेतु आईपीआर जागरूकता अभियान का शुभारंभ
किसने तैयार किया है :
इस टूलकिट को संयुक्त रूप से आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन प्रकोष्ठ (सीआईपीएएम) तथा भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा तैयार किया गया है।
मकसद
- यह टूलकिट देश भर के पुलिस अधिकारियों के लिए खासतौर पर ट्रेडमार्क जालसाजी और कॉपीराइट चोरी जैसे आईपी अपराधों से निपटने में प्रभावी साधन सिद्ध होगी।
- विभिन्न कानूनों के अंतर्गत अपराधों के विवरण के अलावा यह शिकायत दर्ज करने के लिए और जांच एवं जब्ती हेतु एक सूची भी प्रदान करती है।
- यह आईपी अपराधों के मामले में जब्ती और जांच करने के लिए सामान्य दिशा-निर्देश भी प्रदान करती है। यह टूलकिट देश भर के सभी राज्य पुलिस विभागों को प्रदान की जाएगी और यह उन्हें ट्रेडमार्क तथा कॉपीराइट उल्लंघन से संबंधित मामलों से निपटने में मदद प्रदान करेगी।