उच्‍च टीएफआर वाले सात राज्‍यों के 146 जिलों पर ध्‍यान केन्‍द्रि‍त करने के लिए ‘मिशन परिवार विकास’

  • मिशन परिवार वि‍कास उच्‍च टीएफआर वाले के सात राज्‍यों के 146 उच्‍च प्रजनन वाले जिलों पर ध्‍यान केन्द्रित करेगा।
  • इसके तहत बेहतर सेवापूर्ति के जरिये जनसंख्‍या स्थिर करने के लिए विशेष लक्ष्‍य आधारित कदम उठाये जायेंगे।
  • मिशन परिवार विकास मंत्रालय की नई पहल है, जिसके तहत सेवाओं के प्रावधान, प्रोत्‍साहन योजनाओं, वस्‍तु सुरक्षा, क्षमता बढ़ाना, सुलभ वातावरण और गहन निगरानी के जरिये बेहतर पहुंच पर ध्‍यान केन्द्रित किया जाएगा
  • यह 146 जिले सात राज्यों-उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और असम में स्थित हैं
  • इस मिशन का मुख्य रणनीति फोकस सुनिश्चित सेवाओं को उपलब्ध कराना, नई प्रोत्साहन योजनाओं, सेवा प्रदाताओं के क्षमता निर्माण, कारगर माहौल बनाने, निगरानी और कार्यान्वयन के माध्यम से गर्भ निरोधकों तक पहुंच में सुधार करना है।
  •  

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download