स्टार्ट अप इंडिया हब का शुभारम्भ

  • ऑनलाइन स्टार्ट अप इंडिया हब का शुभारम्भ , जहां भारत में उद्यमिता परिवेश के सभी भागीदार एक मंच पर आकर परस्पर खोज करेंगे, सम्पर्क में रहेंगे और एक दूसरे से राय-मशविरा करेंगे।
  • स्टार्ट अप इंडिया दरअसल एक बाजार रचने का प्रयास है, जहां इसके सभी भागीदार आपस में बातचीत कर सकें, अपनी जानकारियों को साझा कर सकें और एक दूसरे को विकसित होने में सहयोगी हो सकें।
  •  यह मौजूदा और संभावनाशील स्टार्ट अप के जीवनचक्र को आसान व कारगर बनाएगा। उन्हें सही समय पर सही संसाधनों तक पहुंचने में मददगार होगा।
  • यह पोर्टल स्टार्ट अप, निवेशक, वित्त, संरक्षक, अकादमिक, इन्क्यूबटर्स, उत्प्रेरक, कॉरपोरेट्स, सरकारी निकाय और अन्यान्यों की मेजबानी करेगा।
  • यह हब सूचनाओं में विसंगति की समस्या और खास कर देश की दूसरी व तीसरी श्रेणी के नवजात पारिस्थितिकी तंत्र वाले शहरों में जानकारियों, उपकरणों व विशेषज्ञों तक पहुंच की कमी को दूर करने की कोशिश करेगा।
  • स्टार्ट अप के लिए वर्चअुल हब एक गत्यात्मक और संवादी मंच होगा, जो उनके शिक्षण एवं विकास, नेटवर्किग, संरक्षण, वित्तपोषण आदि को सुगम बनाएगा।
  •  इस पोर्टल को विकसित करने का बुनियादी सिद्धांत पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न प्रस्तावों को एक जगह एकत्र करना करना है। स्टार्ट अप इंडिया अनेक संगठनों के ऑन बोर्ड उद्यमियों और निवेशकों के साथ भागीदार रहा है। साथ ही, वह ज्ञान के मॉडय़ूल का सर्जक भी। विभिन्न मंचों तक पहुंच बनाने की गरज से एक प्रतिबद्ध एप्स एंड्रोयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।

Start up culture in India

  • भारत पूरी दुनिया में स्टार्ट अप पारिस्थितिकी तंत्र वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है, जहां रोजाना तीन से चार स्टार्ट अप अपना काम शुरू करते हैं।
  •  यह हब एक नोडल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा और उपयोगकर्ताओं को पारिस्थितिकी तंत्र के भागीदारों से सम्पर्क करने, शिक्षण संसाधनों तक फ्री पहुंच, कानूनी उपकरणों व आदशरे, मानव संसाधन, लेखा और नियामक मामलों और संवाद के मंच से जुड़ने में उन्हें सक्षम करेगा।

इस हब में सरकार के प्रासंगिक 50 योजनाओं और कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। दूसरे चरण में, यह प्लेटफॉर्म राज्य सरकारों की स्कीमों का समुच्चय करेगा। स्टार्टअप उपयोगकर्ताओं के बेहतर अनुभव दिलाने के लिए, यह प्लेटफार्म चार्टबूट्स के साथ स्वत: सभी जगहों से सूचनाओं को एकत्र करने , अद्यतन सूचना और सवालों के जवाब दे कर स्मार्ट मेधा का सृजन करता रहा है।
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download