- ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत, ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) ने आज मेलाका, मलेशिया में उजाला (सभी के लिए सस्ती उन्नत ज्योति) योजना की शुरूआत की।
- इस योजना के अंतर्गत मेलाका के प्रत्येक परिवार को 9 वाट के उच्च गुणवत्ता के 10 एलईडी बल्ब केवल 10 आरएम में मिलेंगे, जो विशेष मूल्य है और बाजार में शुरू में रखे गए मूल्य का लगभग आधा है।
- इन एलईडी बल्बों का वितरण क्षेत्र में 28 जेपरन में किया जाएगा। जेपरन ऐसे विशिष्ट सामुदायिक कल्याण और व्यवसायिक केन्द्र है जो मेलाकन राज्य में स्थित हैं।
- विशाल और निरंतर विस्तार वाली उजाला योजना के अंतर्गत ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) की 9 वाट के करीब 10 लाख एलईडी बल्बों का वितरण करने की योजना है, जो 18 वाट के सीएफएल का स्थान लेंगे।
- यह पहल एक गैर-लाभकारी संगठन ग्रीन ग्रोथ एशिया की उपकरण संबंधी सहायता है। प्रत्येक बल्ब का मूल्य एलईडी बल्बों के औसत वैश्विक मूल्य से कम है जो 3-5 अमरीकी डॉलर के बीच है।
- मेलाका में उजाला योजना के अंतर्गत ईईएसएल द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रत्येक बल्ब की किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी होने पर तीन वर्ष तक मुफ्त बदलने की वारंटी है। भारत से भेजे जाने वाले ये बल्ब प्रमख ब्रांडों और निर्माताओं जैसे ओसराम, फिलिप्स और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों के होंगे।