1. अचरोल में प्रदेश का पहला सुपर स्पेशलिटी प्राइवेट पीएचसी खुला: प्रदेशके पहले 24 घंटे सुपर स्पेशलिटी सेवा देने वाले अचरोल के पब्लिक हेल्थ सेंटर (पीएचसी) उद्घाटन चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने किया। इस पीएचसी को निम्स प्रशासन संचालित करेगा। यहां मरीजों को ओपीडी, एक्सरे समेत उपलब्ध जांचें निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। सिर्फ दवाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।
2. जयपुर से छिनी IPL मुकाबलों की मेजबानी: बीसीसीआई ने महाराष्ट्र हाईकोर्ट के फैसले के बाद जयपुर शिफ्ट हुए आईपीएल मैचों को यहां से शिफ्ट कर दिया है। जयपुर में होने वाला आईपीएल मैच अब विशाखापटनम में होगा
3. मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक कर्मचारियो की विभिन्न मांगो पर सहमति:
Ø उपसमिति क़े अध्यक्ष: चिकित्सा मंत्रीराजेंद्र राठौड़
Ø मंत्रालयिक कर्मचारियों का ग्रेड पे 3600करने पर सहमति बनी।
Ø अनुकंपानियुक्ति के पदों को बढ़ाने और मंत्रालयिक कर्मचारी कैडरके प्रशासनिक अधिकारी के 10000 पदस्वीकृत करने पर भी सहमति बनी।
Ø मंत्रालयिककर्मचारियों का वेतनमान सचिवालय सेवा के बराबर करने पर भी बैठक में सहमति बनी।