1.राजस्थान हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस :नवीन सिन्हा
2.न्याय आपके द्वार:
- अक्षय तृतीया पर सरकार ने न्याय आपके द्वार कार्यक्रम शुरु किया है
- न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राजस्व लोक अदालत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित किए जाएंगे जिनमें राजस्व सम्बन्धी लम्बित प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराकर लोगों को राहत पहुंचाई जायेगी।
- इसमें किसी प्रकार के सरकारी वकील की जरूरत नहीं होगी।
- इसमें प्री लिटिगेशन की व्यवस्था के साथ ही कोर्ट फीस वकील नहीं रहेंगे।
- अभियान के दौरान नामान्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध से सम्बन्धित इन्द्राज दुरस्ती, एक ही कुटुम्ब के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन धारा 183(बी) के अन्तर्गत संक्षिप्त विचारण सम्बन्धी, पत्थरगढ़ी एवं सीमाज्ञान, रास्तों के विवाद सम्बन्धी प्रकरण, इजराय एवं तरमीम सम्बन्धी, स्थाई निषेधाज्ञा सम्बन्धी एवं गैर खातेदारी से खातेदारी तथा अन्य राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।