- राज्यमें विदेशी पर्यटक: एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में सबसे अधिक फ्रांस के नागरिक शामिल है। पिछले साल राज्य में कुल 1475311 विदेशी पर्यटक आए। इनमें से सबसे अधिक 192727 पर्यटक फ्रांस के थे। इसके बाद यूके यानी इंग्लैंड से आने वाले पर्यटकों की संख्या 125380 थी। तीसरे नंबर पर यूएसए के नागरिक है, चौथे नंबर पर जर्मनी रहा, जहां के 104655 लोग रेगिस्तान और किले को देखने के लिए आए।
- स्टेट रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन , जोधपुर : राजस्थानमें पशुओं के लिए कहां-कहां चारे की पैदावार हो रही है। किस हिस्से में चारे के पैदावार की संभावना है। इसकी पड़ताल करने के लिए स्टेट रिमोट सेंसिंग अप्लीकेशन सेंटर जोधपुर को नया प्रोजेक्ट मिला है, जिस पर स्टेट एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद के साथ मिलकर काम करना है