1. चांदपोल अनाज मंडी में बहुमंजिला स्मार्ट पार्किंग
2. यूनिसेफ के अनुसार सबसे ज्यादा बाल विवाह होते है राजस्थान में:
Øयूनिसेफ के अनुसार राजस्थान में सबसे ज्यादा बाल विवाह।
Øदेश में 47 फीसदी लड़कियों की शादी 18 की उम्र से पहले हो जाती है।
Øयूनिसेफ बाल विवाह विशेषज्ञ डोरा गियूस्टी ने कहा था कि दो दशक में बाल विवाह की संख्या में कमी आई है लेकिन यह कमी प्रतिवर्ष एक फीसदी ही है।
Øपूरी तरह से बाल विवाह खत्म करने में करीब 50 साल लगेंगे।
Øपूरी देश में सर्वाधिक बाल विवाह राजस्थान में होते हैं
Øपिछले पांच साल में प्रदेश में महज 8 हजार बाल विवाह रुकवाए जा सके।
Øप्रदेश में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुसार 16 जिले ऐसे हैं, जहां बाल विवाह काफी संख्या में होते हैं।
Øयानी सालाना जितनी शादियां होती हैं, उनमें बाल विवाह का प्रतिशत अन्य जिलों की तुलना में बेहद अधिक है
-
जिले जहां सबसे ज्यादा बाल विवाह होते है
-
, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, झालावाड़, दौसा, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, अजमेर, करौली, बारां, अलवर, नागौर, उदयपुर और प्रतापगढ़।