28 April Rajasthan

1. सिद्धार्थ जयपुर कलेक्टर, सरवन स्मार्ट सिटी सीईओ

2. अन्नपूर्णा भंडार खोलने के लिए 200 वर्गफीट दुकान जरूरी: खाद्यविभाग ने उचित मूल्य की दुकान आवंटन के नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार अन्नपूर्णा भंडार खोलने के लिए 200 वर्गफुट दुकान जरूरी है| महिलास्वयं सहायता समूहों को नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के संबंध में भी नए निर्देश जारी किए हैं। उचित मूल्य की दुकान आवंटन के लिए महिला स्वयं सहायता समूह का गठन कम से कम 3 वर्ष पूर्व का हो, समूह का कम से कम 3 वर्ष पूर्व बैंक में खाता खुला हो और समूह के सदस्य तीन वर्षों से आंतरिक लेन-देन में संलग्न हों। 

3. अल्पसंख्यकआयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह

4. बाड़मेर में दुर्लभ खनिज  (rare earth  mineral) का बड़ा खजाना : तेल और कोयले के बूते देश की खनिज की आर्थिक राजधानी बन रहे बाड़मेर जिले में एक बड़े खजाने के संकेत मिले हैं|

यह भारत का पहला टेरिस्टीअल (जमीन पर पाए जाने वाले खनिज) का बड़ा भण्डार है। पूरे विश्व में इसका 97 प्रतिशत निर्यात चीन करता है जबकि तीन प्रतिशत खजाना मलेशिया, अमरीका, आस्टे्रलिया, ब्राजील और भारत में है।

प्रमाण

बाड़मेर में सिवाना क्षेत्र के कमठाई, दांता, लंगेरा, राखी, फूलन व डण्डाली में यह खजाना है। यहां 745 मिलियन वर्ष पुरानी चट्टानें हैं। सिवाना के चारों तरफ एक गड्ढेनुमा रचना है, जिसमें ग्रेनाइट और रॉयलाइट व एल्केलाइन आग्नेय चट्टाने हैं। इसे सिवाना रिंग्स कॉम्पलैक्स और मालानी रॉक्स के नाम से भी जाना जाता है।

15 प्रकार के रेअर अर्थ

गैलेनियम, रूबीडियम, इप्रीयम, थोरियम, यूरेनियम, जर्मेनियम, सीरियम, टिलूरियम, यूरेनियम सहित करीब 15 प्रकार के खनिज हैं।

यह है उपयोग

इन खनिज का उपयोग अंतरिक्ष क्षेत्र, सौर ऊर्जा, सामरिक उपकरण, केमिकल इंडस्ट्री के अलावा अत्याधुनिक तकनीक जैसे सुपर कंडक्टर, हाई प्लग्स, मैग्नेट, इलेक्ट्रोनिक पॉलिसिंग, ऑयल रिफाइनरी में केटिलिस्ट, हाईब्रिड कार कंपोनेंट एवं बैटरी के लिए किया जाता है।

 

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download