29 April Rajasthan

  1. रेडी टु मूव facility राजस्थान सरकार द्वारा: राजस्थान सरकार इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट बढ़ाने के लिए ‘प्लग एंड प्ले’ पॉलिसी के तहत जल्द ही रेड टु मूव यानी तैयार मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मुहैया कराना शुरू करेगी
  • राज्य सरकार इस ‘प्लग एंड प्ले’ प्लान के तहत इंडस्ट्री को डिवेलप्ड फैसिलिटी मुहैया कराएगी, जहां तुरंत प्रॉडक्शन शुरू किया जा सकेगा।
  • इस पॉलिसी के तहत राजस्थान सरकार गारमेंट, जेम्स एंड ज्वैलरी और IT सेक्टर और दूसरे नॉन पॉल्यूटिंग इंडस्ट्री में इनवेस्टमेंट को टारगेट करेगी।
  • एसएमई सेक्टर के बहुत से जापानी इनवेस्टर्स ने ऐसी रेडी टु मूव फैसिलिटी लेने में दिलचस्पी दिखाई है। 
  1. सरकारने कंपनियों को खास रियायतें देते हुए तीन श्रेणी के शहरों जयपुर, जोधपुर और भिवाड़ी में आवासीय प्रोजेक्ट्स के नियम सरल किए हैं
  2. राजस्थान वित्तमंत्री हरिभाऊ उपाध्याय 
  3. आशा सहयोनियां घर-घर जाकर बीएसबीवाई की देंगी जानकारी : प्रदेशमें कार्यरत 48 हजार आशा सहयोगिनियां अपने-अपने क्षेत्रों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र परिवारों से संपर्क कर केवल योजना की जानकारी देगी, बल्कि इलाज करानें में भी सहयोग करेगी।

क्या है  बीएसबीवाई: भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

  • राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण, वित्तीय समावेशन एवं राजकीय सेवाओ के लाभ सीधे व पारदर्शी रूप से वितरण हेतु वर्ष 2008 में भामाशाह योजना लागू की गई थी ।
  • इस योजना को 15 अगस्त 2014 को वृहद रूप में पुनः संरचित कर प्रारंभ किया गया है ।
  • यह योजना, सभी सरकारी योजनाओं के नगद एवं गैर नगद लाभ के सीधे व पारदर्शी रुप से वितरण की देश में पहली योजना है ।
  • यह योजना परिवार को आधार मानकर उनके वित्तीय समावेश के लक्ष्य को पूरा करती है, जहाँ हर परिवार को 'भामाशाह कार्ड' दिया जाता है, जो उसके बैंक खाते से जुड़ा होता है ।
  •  यह बैंक खाता परिवार की महिला मुखिया के नाम से होता है और वही इस खाते की राशि को परिवार के हित में उचित उपयोग कर सकती है ।
  • यह कार्ड बायो-मैट्रिक पहचान सहित कोर बैंकिंग को सुनिश्चित करता है । इसके अन्तर्गत प्रत्येक परिवार का सत्यापन कर पूरे राज्य का एक समग्र डेटाबेस बनाया जा रहा है । सभी जनसांख्यिकी और सामाजिक मापदण्डों को विभिन्न विभागों द्वारा पात्रता के लिए इसमें सम्मिलित किया गया है ।  

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download