1.: जोधपुर में पहली सोलर ट्रेन तैयार: जोधपुरवर्कशॉप ने देश की पहली संपूर्ण सोलर ट्रेन तैयार कर ली है। इसमें लाइट-पंखे सौर ऊर्जा से चलेंगे। रेलवे बोर्ड ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत जोधपुर वर्कशॉप को करीब 1.95 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट दिया है। इसके तहत 50 सोलर पैनल वाले कोच बनने हैं। जयपुर में भी ऐसी 22 ट्रेनें तैयार होनी हैं।
2. निजी हाथों में जाएगा कोटा भरतपुर का बिजली सिस्टम: जयपुरडि स्कॉम के कोटा सर्किल भरतपुर सर्किल का बिजली सिस्टम जल्दी ही प्राइवेट कंपनियों के हाथों में चला जाएगा। जयपुर डिस्कॉम के कोटा सर्किल भरतपुर सर्किल को फ्रैंचाइजी पर लेने के लिए प्राइज बिड खोली गई है।
किसने प्राइज बिड : कोटा सर्किल के लिए कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कार्पोरेशन टाटा पावर के नाम खुला है।
वहीं भरतपुर सर्किल के लिए कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कार्पोरेशन की प्राइज बिड खोली है