23 May Rajasthan

1. 3033 गांवों में एक भी अपराध नहीं:

Øप्रदेश के 44,650 गांवों में से क्राइम फ्री 3033 गांवों के लिए सरकार विशेष पैकेज देगी।

Ø इसके जरिये इन गांवों में आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

Øइन गांवों के सरपंच और मुखिया को राजस्थान दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

2.  मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 

Øमुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का प्रदेश में विधिवत् शुभारंभ 27 जनवरी,2016 को किया गया

Øमुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान अवधि एवं रूपरेखा

अभियान की कार्य अवधि 4 वर्ष रहेगी । प्रत्येक वर्ष की कार्य योजना में स्वीकृत कार्य उसी वर्ष 30 जून तक पूर्ण किये जाएंगे, प्रथम वर्ष में लगभग 3 हजार 529 गाँवों में जल संग्रहण एवं संरक्षण के कार्य किये जाएंगे। अगले तीन 3 वर्षो में प्रतिवर्ष 6-6  हजार गाँवों को अभियान में शामिल किया जायेगा ।

Øमुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के सात प्रमुख उद्देश्य

1.राज्य में प्राप्त विभिन्न वित्तीय संसाधनों (केन्द्रीय, राज्य, कॉर्पोरेट जगत, ट्रस्टों, गैर सरकारी संगठन एवं जन सहयोग) का कनवरजेन्स कर जल संरक्षण एवं जल भराव संरचनाओं की गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन करना।

2.ग्रामीणों एवं लाभान्वितों को जल के समुचित उपयोग के बारे में जागृत कर जन सहभागिता से कार्य सम्पादित कराना।

3.ग्राम स्तर पर ग्रामसभा में जल की समग्र आवश्यकता यथा पेयजल, सिंचाई, पशुधन व अन्य व्यवसायिक कार्यो हेतु आंकलन कर उपलब्ध समस्त स्रोतों से प्राप्त जल के अनुरूप जल बजट का निर्माण कर उसी के अनुरूप कार्यों का चिन्हीकरण कर प्रस्ताव पारित कर मिशन की ग्राम कार्य योजना तैयार करना। 

4.ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक रूप से प्राप्त जल प्रवाह (वर्षा जल, सतही जल, भू गर्भीय जल एवं मिट्टी की नमी) के जल भराव क्षेत्रों की क्षमता को विकसित करना, जिसमेंं उपलब्ध जल संग्रहण ढांचो का उपयोंग, अनुपयोगी जल ढांचों का पुनरूद्घार/कायाकल्प कर क्रियाशील करना एवं नये जल संग्रहण ढांचों का निर्माण करना।

5.जल ग्रहण क्षेत्र/कलस्टर/इन्डेक्स कैचमेन्ट को इकाई मानते हुए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कर जल, जंगल, जमीन, जन एवं जानवर का विकास करना।

6. ग्राम को जल आत्म निर्भर बनाकर पेयजल का स्थाई समाधान करना। 

7.क्षेत्रों में जल संग्रहण एवं संरक्षण कर सिंचाई क्षेत्रफल को बढ़ाना

3. राजस्थानके तीरंदाज रजत चौहान और स्वाति दुधवाल का विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चयन हुआ है

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download