1. पीडब्ल्यूडी (PWD) अकेला ऐसा विभाग है जो हर साल राज्य को नाबार्ड योजना आरआईडीएफ में मिलने वाली 100 प्रतिशत राशि का उपयोग करता है।
2. आरक्षण अधिनियम 2015 को चुनौती देने के मामले में फैसला सुरक्षित:
Øमामला किस सन्दर्भ में : गुर्जरसहित पांच जातियों को एसबीसी (विशेष पिछड़ा वर्ग) में 2015 के अधिनियम के तहत पांच फीसदी आरक्षण देने और चौपड़ा कमेटी की रिपोर्ट को चुनौती देने के सन्दर्भ में
Ø प्रार्थी पक्ष : 2015 एसबीसी में पांच फीसदी आरक्षण देने से यह तय पचास प्रतिशत से अधिक हो गया है जो गलत है और यह इंदिरा साहनी एम नागराज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के खिलाफ है।
Øराज्य सरकार : सरकार पचास प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण दे सकती है। सरकार ने विकास अध्ययन संस्थान से सर्वे कराया था और आंकड़ों को ओबीसी आयोग के समक्ष रखा था। इसके अाधार पर ही आयोग ने पांच प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश की थी।
3. तालछापर में 181 काले हिरण बढ़े:
Øकिस जिले में : चूरू जिले में
Øपिछले साल काले हिरणों की संख्या 2492 थी, जो बढ़कर 2673 हो गई है।
Øइस बार हुई वन्यजीवों की गणना में तालछापर में चिंकारा 107, नीलगाय 101, जंगली बिल्ली 26, मरू बिल्ली 28, लोमड़ी 78, इंडियन फोक्स 42, बर्ड ऑफ स्प्रे 316, मोर 151, सांडा 8762, जंगली सूअर 35, जैकाल 01 भेड़िया 03 पाए गए।
Øयहां सर्दियों में माइग्रेट करने साइबेरिया से कुरजां अन्य विदेशी पक्षी भी आते है।