1. आई ट्रैकिंग सिस्टम: अभयारण्योंमें बाघों और अन्य वन्य जीवों पर निगाह रखने के लिए आई ट्रैकिंग सिस्टम लगेगा। इनमें असम का कांजीरंगा, उत्तराखंड का कार्बेट और मध्यप्रदेश का रातापानी अभयारण्य शामिल है।
2. वीडियोकॉन्फ्रेंस के माध्यम से 34 सरकारी कॉलेजों में होगा कक्षाओं का सीधा प्रसारण: ये है 34 कॉलेज : एसपीसीकॉलेज अजमेर, बीएसआर कॉलेज अलवर, एसजीजी कॉलेज बांसवाड़ा, बारां गवर्नमेंट कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज बाड़मेर, एमएसजे कॉलेज भरतपुर, एमएलवी भरतपुर, डूंगर कॉलेज बीकानेर, गवर्नमेंट कॉलेज बूंदी, एमपी कॉलेज चित्तौडगढ, लोहिया कॉलेज चूरू, पीएनकेएस कॉलेज दौसा, गवर्नमेंट कॉलेज धौलपुर, एसबीपी कॉलेज डूंगरपुर, एनएम कॉलेज हनुमानगढ़, गवर्नमेंट कॉलेज जयपुर, एसबीके कॉलेज जैसलमेर, गवर्नमेंट कॉलेज जालौर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, एसबीआरएम नागौर, बागड़ कॉलेज पाली, एसके कॉलेज सीकर, एससीआरसी कॉलेज सवाई माधोपुर, गवर्नमेंट कॉलेज प्रतापगढ़, टोंक, सिरोही के अलावा झालावाड़ उदयपुर का गर्ल्स कॉलेज भी शामिल है।
इससे छात्र ऑनलाइन पढ़कर या डाउनलोड करके ऑनलाइन शिक्षा का फायदा उठाएंगे और जुड़ेंगे।