सेवानिवृत जस्टिस गोपाल लाल गुप्ता: राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष
- देश में पहली बार वर्ष 2013 में समिति का गठन किया गया था और यह दूसरी समिति होगी।
- अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल नियुक्ति तिथि से दो साल का होगा।
- एडवोकेट शशी अग्रवाल, पीएन जलथुरिया एवं शफी मोहम्मद कुरैशी को समिति का सदस्य बनाया गया है।
- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एनआरके रेड्डी समिति के सदस्य सचिव होंगे।
- समितिकैसे करेगी काम : पुलिसअफसरों के खिलाफ शिकायतों की समिति स्वयं भी प्रसंज्ञान लेकर जांच कर सकेगी। जिला स्तर से प्राप्त शिकायतों अथवा कोई पीड़ित व्यक्तिश: उपस्थित होकर या लिखित शिकायत करेगा तो समिति उसकी जांच करेगी। समिति की कार्रवाइयां न्यायिक समझी जाएगी।