1. प्रदूषण ज्यादा तो एप भेजेगा चेतावनी:
Ø राजस्थानराज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने प्रदेश की सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली इंड्रस्टीज के लिए शनिवार को एक एप लांच किया है।
Ø एप का नाम: दृष्टि
Ø इस एप की मदद से इंड्रस्टीज मालिक अपने यहां प्रदूषण के आंकड़े जान सकेंगे।
Ø इंड्रस्टी मालिक एप में अपने इंड्रस्टी को सलेक्ट कर प्रदूषक तत्व की न्यूनतम, अधिकतम और औसत मात्रा का पता लगा सकेंगे।
2. राजवायु एप :
Ø यह शहर में एयर पॉल्युशन के आंकड़े आपके मोबाइल पर देगा।
Ø फिलहाल एप पर जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के प्रदूषण के आंकड़े जारी होंगे उसके बाद 5 अन्य शहरों में भी इसे लांच किया जाएगा।
Ø राजवायु एप में पीएम10, पीएम2.5, सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन, कार्बन मोनो ऑक्साइड और मौसम की सूचना मिलेगी।