5 June

1. प्रदूषण ज्यादा तो एप भेजेगा चेतावनी:

Ø  राजस्थानराज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने प्रदेश की सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली इंड्रस्टीज के लिए शनिवार को एक एप लांच किया है।

Ø  एप का नाम: दृष्टि

Ø  इस एप की मदद से इंड्रस्टीज मालिक अपने यहां प्रदूषण के आंकड़े जान सकेंगे।

Ø  इंड्रस्टी मालिक एप में अपने इंड्रस्टी को सलेक्ट कर प्रदूषक तत्व की न्यूनतम, अधिकतम और औसत मात्रा का पता लगा सकेंगे।

2. राजवायु एप :

Ø  यह  शहर में एयर पॉल्युशन के आंकड़े आपके मोबाइल पर देगा।

Ø  फिलहाल एप पर जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के प्रदूषण के आंकड़े जारी होंगे उसके बाद 5 अन्य शहरों में भी इसे लांच किया जाएगा।

Ø  राजवायु एप में पीएम10, पीएम2.5, सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन, कार्बन मोनो ऑक्साइड और मौसम की सूचना मिलेगी।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download