7 May Rajasthan

1.    रियल एस्टेट बिल को अभी राजस्थान में लागू होने में लग सकता है  तीन से चार माह का समय :

Ø  BILL किसलिए : बिल्डरों और क्रेताओं के बीच होने वाले विवादों पर लगाम लगाने, अपार्टमेंट्स बनाने और बेचने के नियम कायदे तय करने के लिए

Ø  इसको अभी राजस्थान में लागू होने में तीन से चार माह का समय लगेगा।

Ø  इसके लिए सबसे पहले सरकार की तरफ से स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाई जाएगी। यह अथॉरिटी लोकपाल की तरह स्वतंत्र रूप से काम करेगी, इसमें रिटायर्ड जज या उनसे उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल किए जाने अनिवार्य होंगे। 

Ø  स्टेट अपीलांट ट्रिब्यूनल :जब अथॉरिटी के पास अपार्टमेंट ओनर बिल्डर के प्रकरण पहुंचेंगे और उसका निस्तारण कानूनी लड़ाई में बदल जाने पर ट्रिब्यूनल के पास भेजा जाएगा। ऐसे फैसले ट्रिब्यूनल द्वारा किए जाएंगे। 

2.    डूंगरपुर की फतहगढ़ी पहाड़ी पर भारत माता नमन स्थल:

राजस्थान  के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू कीनिक्की झील के किनारे बने भारत माता नमन स्थल की तर्ज पर शहर की फतहगढ़ी पहाड़ी पर भी नमन स्थल बनेगा।  इस पर निक्की झील के किनारे बने नमन स्थल पर लगी प्रतिमा की तरह ही चार सिंहों के साथ भारतमाता की करीब 9 से 12 फीट ऊंचाई की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download