1. युद्धाभ्यास ""चक्रव्यूह-द्वितीय': भारतीय थल सेना का युद्धाभ्यास , यह हनुमानगढ़ के पल्लू नामक स्थान पर चल रहा है
2. ऊर्जा मित्र सम्मान:
- किसको: समयपर बिल जमा करवाने मीटर से छेड़छाड़ नहीं करने वाले उपभोक्ताओं
- पहला ऊर्जा मित्र सम्मान समारोह सभी जिलों में सात जून को प्रताप जयंती पर होगा
- इस दिन प्रत्येक जिले में 11 आदर्श उपभोक्ताओं को रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा
- आदर्श उपभोक्ताओं का चयन उपभोक्ताओं की सूची में से रेण्डम आधार पर 11 आदर्श उपभोक्ताओं का चयन होगा।