9 May Rajasthan

1.जनवरीसे सिंगल इमरजेंसी नंबर 112 एक्टिव हो जाएगा। इसके जरिए पुलिस, फायरब्रिगेड और एंबुलेंस की सुविधा हासिल कर सकेंगे। यह सेवा उन सिम या लैंडलाइन पर भी रहेगी, जिनकी आउटगोइंग सुविधा रोक दी गई है। 

2.एलिस आईलैंड मेडल ऑफ ऑनर अवार्ड :  भारतीयमूल की अमेरिकी चिकित्सक डॉ. रेखा भंडारी को| यह अवार्ड उन्हें बुजुर्गों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में होप कार्यक्रम चलाने पर दिया गया है। 

3.दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर

Øकेंद्र ने 2008 में डीएमआईसी परियोजना लांच की थी।

Øइसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, एमपी, गुजरात से होकर महाराष्ट्र तक 1483 किलोमीटर का हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनाया जा रहा है। 

Øडीएमआईसी का 39 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान से ही होकर गुजर रहा है।

Øयहां डीएमआईसी के पांच चरण होंगे। इसमें कुशखेड़ा- भिवाड़ी-नीमराणा, जयपुर-दौसा, दौसा-राजसमंद-भीलवाड़ा, अजमेर-किशनगढ़ और पाली मारवाड़ शामिल हैं।

Øपहले चरण कुशखेड़ा-भिवाड़ी-नीमराणा (केबी-एनआर) को विकसित करने के लिए भिवाड़ी इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट अथॉरिटी (बीड़ा) बनाई जाएगी।

4.मुकुंदरा हिल्स :

  • कहा पे: हाड़ौती इलाके में

  • 2013 में मुकुंदरा हिल्स को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था

  • पूर्व में यहां बाघ और बघेरों की उपस्थिति पाई जाती रही है, पर अभी बाघ नहीं है

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download