Ø ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14 अप्रैल 2016, डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती से आरंभ करते हुए 24 अप्रैल, 2016 “पंचायती राज दिवस” तक पूरे देश में मनाया जाएगा ।
अभियान का लक्ष्य :
पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करके, गांवों में सामाजिक समरसता बढ़ाना, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना, किसानों की प्रगति और गरीब लोगों की आजीविका के लिए, राष्ट्रव्यापी प्रयास करना है।
विस्तृत जानकारी
· संपूर्ण देश की पंचायतें इस अभियान को चलाएंगी ।
· इस अभियान में पूरे देश में ग्राम पंचायत और राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रम होंगे ।
· इस अभियान के तहत ग्रामीण भारत के लिए केंद्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी।
· अभियान में ‘एक सामाजिक सौहार्द कार्यक्रम’ शामिल होगा जो 14 से 16 अप्रैल तक चलेगा। इसके तहत ग्रामीण अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे और सामाजिक सौहार्द को मजबूत बनाने का संकल्प लेंगे।
· हर ग्राम पंचायत में किसान सभा का आयोजन किया जाएगा। किसान सभा में कृषि क्षेत्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी । कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों से सुझाव लिए जाएंगे।
· राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाने के लिए, प्रत्येक ग्राम पंचायत में 21 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच किसी भी दिन ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।
· ग्राम सभा में निम्नलिखित वषयों पर विचार किया जाएगा :
(1) स्थानीय आर्थिक विकास हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना
(2) पंचायतों द्वारा निधियों का ठीक उपयोग
(3) सुरक्षित पेयजल एवं स्वच्छता
(4) ग्राम विकास में महिलाओं की भूमिका
(5) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्तियों तथा अन्य हाशिये पर के समूहों के कल्याण सहित सामाजिक भागीदारी