- प्रधानमंत्री ने नया पेमेंट ऐप भीम (BHIM या Bharat Interface for Money) लॉन्च किया है।
- ऐप का नाम डॉक्टर भीम राव अंबेडर के नाम पर रखा गया है।
- सरकार ने यह ऐप कैशलेस या लेस-कैश इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की है।
- भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नवीनीकृत रूप है।
- भीम के जरिए भुगतान करने या प्राप्त करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है. हां, बैंक यूपीआई या आईएमपीएस ट्रांसफर के नाम पर बहुत ही कम शुल्क चार्ज कर सकता है
- भीम ऐप अभी एंड्रवायड (वर्जन 8 और इससे ऊपर) और आईओएस (वर्जन 5 और इससे ऊपर) से लैस मोबाइलों में डाउनलोड किया जा सकता है.