- परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम K-4 मिसाइल का बुधवार को अरिहंत पनडुब्बी से लांच कर परीक्षण किया गया।
- k-4 मिसाइल और अरिहंत पनडुब्बी दोनों को स्वदेश में ही विकसित किया गया है।
- K-4 का रेंज 3,500 किलोमीटर है।
- यह दो टन वारहेड ले जाने में सक्षम है। के-4 मिसाइल के श्रृंखला की सबमरीन लांच्ड बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) है।
- मिसाइल को डीआरडीओ ने डेवलप किया है।
- इस मिसाइल को पानी के अंदर 20 फीट नीचे से भी फायर किया जा सकता है।
- इस टेस्ट के साथ ही भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हो गया है जो पानी के भीतर से मिसाइल दाग सकते हैं| इससे पहले अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन ही इस क्लब में शामिल थे।
- यह अग्नि-3 का ही एक प्रकार है। इससे कम दूरी तक मार करने वाली के-5 का परीक्षण 2013 में किया जा चुका।
- K-4 का नाम मिसाइल मैन के नाम से मशहूर पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है।
Source: rajasthanpatrika.com