जीएसएलवी मार्क-3 : यात्रियों को अंतरिक्ष ले जाएगा नया स्वदेशी रॉकेट

जीएसएलवी मार्क-3

  • आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र में देश में निर्मित सबसे भारी रॉकेट ‘भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान मार्क-3’ (जीएसएलवी एमके-3) विकसित किया जा रहा है, यह रॉकेट अब तक के सबसे भारी उपग्रहों को ले जाने में सक्षम होगा।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) विश्व के भारी वजन वाले एवं कई अरब डॉलर के प्रक्षेपण बाजार की नई दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहा है।

 प्रयोगात्मक परीक्षण से गुजरेगा जीएसएलवी मार्क-3

- यह जीएसएलवी एमके-3 का पहला प्रायोगात्मक परीक्षण होगा जिसका नाम पहले ‘प्रक्षेपण वाहन मार्क-3’ रखा गया था लेकिन एक दशक में सब सही रहने पर या कम से कम छह सफल प्रक्षेपणों के बाद इस रॉकेट का इस्तेमाल ‘‘भारतीय जमीन से भारतीयों को अंतरिक्ष’’ में भेजने में किया जाएगा। यह रॉकेट पृथ्वी की निचली कक्षा में आठ टन तक का वजन ले जाने में सक्षम है।

- इसरो ने पहले ही योजना तैयार कर ली है कि यदि सरकार उसे तीन से चार अरब डॉलर तक राशि की मंजूरी दे देती है तो वह अंतरिक्ष में दो-तीन सदस्यीय चालक दल को ले जाएगा। यदि यह मानवीय उपक्रम हकीकत में बदल जाता है तो भारत रुस, अमेरिका और चीन के बाद चौथा ऐसा देश बन जाएगा जिसका एक मानवीय अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम होगा।

  • इसरो का कहना है कि अंतरिक्ष में जाने वाला पहला भारतीय महिला हो सकती है।
  • यह नया रॉकेट भूस्थैतिक कक्षा में चार टन वर्ग के उपग्रह ले जाने में सक्षम है, ऐसा अनुमान है कि इस नए रॉकेट को विकसित करने की लागत 300 करोड़ रुपए है लेकिन एक भारतीय प्रक्षेपक का इस्तेमाल देश के संचार उपग्रहों को स्थापित करने में किए जाने पर देश लगभग इतनी बचत कर लेगा।
  • इस समय भारत भारी चार टन वर्ग के संचार उपग्रहों को स्थपित करने के लिए दक्षिण अमेरिका के कोरु से प्रक्षेपित फ्रेंच एरियन 5 का इस्तेमाल करता है।
  • जीएसएलवी एमके 3 एक ऐसा रॉकेट है जिसे शुरुआत से भारत ने विकसित एवं डिजाइन किया है इसलिए इसरो के इंजीनियर चाहते हैं कि उनकी पहली कोशिश सफल रहे। यह कोई आसान काम नहीं है क्योंकि भारत का ट्रैक रिकॉर्ड कहता है कि उसके रॉकेट के पहले प्रक्षेपण अकसर असफल रहे हैं।
  • ध्रुवीय उपग्रह प्रमोचन वाहन (पीएसएलवी) वर्ष 1993 में अपनी पहली उड़ान में असफल रहा था और इसके बाद से इसने लगातार 38 सफल प्रक्षेपण किए। इसी तरह भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान एमके 1 वर्ष 2001 में असफल रहा था और इसके बाद से इसने 11 प्रक्षेपण किए हैं जिनमें से आधे सफल रहे हैं।

भारत की वर्तमान स्थिति

- भारत के पास दो रॉकेट हैं जो परिचालन में हैं, इनमें से पीएसएलवी 1.5 टन वजनी उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जा सकने में सक्षम है और भारत के चंद्र एवं मंगल के पहले अभियानों में इसे ही प्राथमिकता दी गई।

- दूसरा रॉकेट भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान मार्क 2 दो टन वर्ग के उपग्रहों को प्रक्षेपित कर सकता है और बार-बार इसकी असफलता के कारण इसे ‘‘इसरो का शरारती लड़का’’ कहा जाता है।

- नए जीएसएलवी मार्क 3 का वर्ष 2014 में यह समझने के लिए एक उपकक्षीय सफल प्रक्षेपण किया गया था कि यह वायुमंडल में कैसा प्रदर्शन करता है। हालांकि जीएसएलवी एमके 3 की लंबाई 43 मीटर है जो तीन बड़े भारतीय रॉकेटों में सबसे छोटा है लेकिन यह भारत के सबसे बडे रॉकेट जीएसएलवी एमके 2 से 1.5 गुणा अधिक है और पीएसएलवी से दोगुणा है।

- इस रॉकेट का डिजाइन शानदार है और यह दो एसयूवी के बराबर वजन अंतरिक्ष में ले जाने में सक्षम है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download