इस साल रियो डी जेनेरियो में होने वाले 31वें ओलंपिक खेलों में 122 भारतीय खिलाड़ी 14 खेलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
★ बता दें कि इस बार ओलंपिक में भारत का सबसे बड़ा दल उतरने जा रहा है।
चूंकि इस बार ओलंपिक में हमारा सबसे बड़ा दल भाग लेने जा रहा है। ऐसे में खिलाडिय़ों से अपेक्षाकृत ज्यादा पदकों की उम्मीद होगी।
- जिन लोगों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है उनमें से अधिकतर को सरकार की ओलंपिक पोडियम स्कीम से लिया गया है। हर खिलाड़ी को उसकी पसंद के हिसाब से प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं।
★ अपनी तैयारी के लिए उन्होंने जहां भी भेजने के लिए कहा उन्हें भेजा गया। उन्हें भारतीय से लेकर विदेशी कोच उपलब्ध कराए गए। हमने रियो में उनके लिए उचित आवास की व्यवस्था भी कर ली है।
इस ओलंपिक दल में एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में 38, हॉकी में 32, निशानेबाजी में 12, कुश्ती में आठ, बैडमिंटन में सात, तीरंदाजी, टेबल टेनिस और टेनिस में चार-चार खिलाड़ी अपनी चुनौती रखेंगे।