50 Days रणनीति ..रूपरेखा UPSC_Prelims
(प्रारंभिक परीक्षा) को 50 दिन में क्रैक करने की गारंटीड #रणनीति का प्रारूप (रणनीति/Planner कल share की जाएगी)
★ जैसा कि सभी अभ्यर्थी जानते हैं हमारे सिर के सम्मुख UPSC Preliminary परीक्षा नामक विशाल दुश्मन खड़ा है, और हम सभी का लक्ष्य इसको मात देना हैI
पर मात देने से पहले हमें अपने आपको तैयार करना होगा, सभी प्रकार के हथियार और दांव -पेंच चलाना सीखने होंगे। साथ ही एक सुभेद्य, सुविचारित, सुनियोजित और पूर्ण रूप से सफलता दिलाने वाली (100% गारंटीड) रणीनीति की आवश्यकता होगी।
★ GSHindi ने एक ऐसा प्लानर तैयार किया है या यूँ कहें कि एक ऐसी रणनीति तैयार की है, जिसे follow करने के बाद आपकी सफलता सुनिश्चित हो जाएगी। हाँ जी आपने सही सुना और समझा है... हम आपकी सफलता की 100 प्रतिशत गारंटी लेते हैं. लेकिन इसकी कुछ पूर्व निर्धारित शर्तें हैं ...
1. GSHindi जो 50 days प्लानर दे रहा है उसका अक्षरतः और पूर्ण ईमानदारी से पालन होना चाहिए।
2. GSHindi के इस प्लानर में प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे का schedule है जिसे आपको हर हाल में follow करना ही है. चाहे बाकि के 16 घंटे अपने अनुसार व्यतीत करें हमें इससे कोई मतलब नहीं।
3. जिस स्रोत्र /Source से आपको जो टॉपिक पढने को कहा जाए... अक्षरतः उसी source को follow करें.. #GSHindi का मानना है कि Selective पढना और ज्यादा से ज्यादा Revision पर फोकस करना ही सफलता का एक मात्र रास्ता है।
#रणनीति के सम्बन्ध में कुछ और महत्वपूर्ण बातें....
★ G.S. प्रथम प्रश्न पत्र के अलग-अलग खण्डों को GSHindi ने सिंक्रोनाइज किया है जिसमे सभी खण्डों के महत्वपूर्ण भागों को जहाँ से अधिकतर UPSC द्वारा प्रश्न पूंछे जाते हैं को शामिल किया गया है।
इस रणनीति के तहत GSHindi आपको प्रत्येक खंड के Syllabus और उसको पढने का Source बताएगा और शाम को अथवा रात में उस पर डिस्कशन करेंगे... सामान्य चर्चा करेंगे।
★सप्ताहंत अर्थात रविवार को पूरे सप्ताह की गतिविधियों का Review करेंगे। GSHindi देखेगा कि आपने हमारी रणनीति को सही से follow किया है या नहीं।
★ अगर आवश्यकता हुई तो Sunday to Sunday अर्थात सप्ताह में एक दिन डिस्कशन क्लास रख लेंगे, जिसमे पूरे सप्ताह के Plan पर चर्चा करेंगे, कहीं किसी को कोई Concept कठिन लगता है,कोई Problem आ रही हो तो उसको सॉर्ट आउट करेंगे.
★ एक और अतिमहत्वपूर्ण बात जुलाई महीने में 15-20 दिन की निःशुल्क Free_Classes आयोजित करने का भी प्लान है, जिसके अंतर्गत हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों को कठिन लगने वाले 4 खण्डों यथा पर्यावरण और पारिस्थितिकी , Economics, Science & Technology और Geography के सिर्फ महत्वपूर्ण और कठिन भागों पर ही चर्चा की जाएगी, और क्लास आदि दी जाएगी.
( हालाँकि यह अभी एक विचार मात्र है जो आप सभी के कमिटमेंट, समर्पण भाव और प्रतिबद्धता पर निर्भर करेगा कि हमारे द्वारा क्लास लिया जाना चाहिए या नहीं.)
Note:- यहाँ मै अपने UPSC_Pre के प्रथम प्रश्न पत्र (GS) के मार्क्स आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूँ , ताकि आप लोग भी मोटीवेट हों कि GS में अधिकतम मार्क्स लाना संभव है.
★★हमारा ध्येय वाक्य होगा " इस बार... हिंदी की जय-जयकार"★★