‎"प्रथम दिन [Day- 1] 50 Days‬ ‪Planner‬ रणनीति‬"

प्रथम दिन  [Day- 1]

=>विषय और टॉपिक / Section & Topic

भूगोल :- प्रथम भाग : भारत का भूगोल ‪‎Indian- Geography

टॉपिक का नाम :-

  • भारत में नदी तंत्र, हिमालयन नदी तंत्र जैसे सिन्धु, गंगा, ब्रह्मपुत्र और
  • प्रायद्वीपीय नदी तंत्र. (अरब सागर और बंगाल की खाड़ी वाला अपवाह तंत्र)

=>क्या क्या विशेष रूप से पढना है :-
- नदियों का उद्गम,
- नदियों का उदय कैसे हुआ ...ब्लाक बनने से, रिफ्ट वैली etc
- सहायक नदियाँ,
- बांध परियोजना मुख्य रूप से वह जो अभी चर्चा में रहे हों.
- जहाँ से नदियाँ निकलती हैं उस क्षेत्र की जलवायु, वर्षण, वहां की वनस्पतियाँ और वन
- नदी द्रोणी में पाए जाने वाली जैविविधता डेल्टा और एस्चुरी आदि .

Sources / उपरोक्त टॉपिक्स कहाँ कहाँ से पढना है
1. NCERT- Geography कक्षा 9th समकालीन भारत
2. NCERT- Geography कक्षा 10th समकालीन भारत
3. NCERT- Geography कक्षा 11th
4. भारत Year Book चेप्टर का नाम :- भूमि और इसके लोग (Not much necessary)
5. बुक - पेरियार प्रकाशन or Barnval 

Note:- 1. नदी तंत्र को पढ़ते हुए एटलस को Religiously follow करना है.
2. इन स्रोतों के अलावा और कहीं से कुछ नहीं पढना है.

 

OBJECTIVE QUESTIONS

1. इनमे से कौन से राज्य महानादी और गोदावरी नदी दोनों के Drainage area  का हिस्सा है?

1.छत्तीसगढ़
2.महाराष्ट्र
3.आंध्र प्रदेश
4.झारखण्ड

निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही  कथन चुनीए :
(a) 1 और2
(b) ) 2 और 3
(c) ) 3 और 4
(d) 1, 2 और 3

 
2. इनमे से कौन कौन Northern Plains के Sub-divisions का हिस्सा है

1. The Ganga river system

2. The Brahmaputra Valley

3. The Ganga-Brahmaputra Delta.

4. The Indus river system

निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर गलत कथन चुनीए

(a)  1 और2
(b) ) 2 और 3
(c) ) 3 और 4
(d) 1और 4

3.  निम्न में से कौन सा नदियां उनकी उपनदियां से मेल नहीं खाती हैं?

1. यमुना - सिंध, बेतवा, केन  
2.ब्रह्मपुत्र - दीवानग, लोहित, तीस्ता
3. नर्मदा -पूर्णा, गिरना, अमरावती
4.कृष्ण -प्राणहिता, मूसी, सिलरू

(a) 3 और 4
(b) 1,2 और 3
(c) 2,3 और 4
(d) ऊपर से कोई भी नहीं

4. निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:

1.तटीय विनियमन क्षेत्र -3 में 200 मीटर से 500 मीटर के बीच क्षेत्र को  No Development Zone (NDZ घोषित किया गया है।
2.संबधित प्राधिकरणों से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद इस क्षेत्र में कुछ गतिविधियां स्वीकार्य हैं

सही उत्तर चुनें

(a)केवल1 
(b)केवल2 
(c) दोनों  1 और2 
(d) न तो एक नही दो  

5. निम्नलिखित दो Fresh Water पारिस्थितिकी तंत्र पर विचार करें

(a)धाराएं, स्प्रिंग्स, नदियां लूटप्रद प्रकार के ताजे जल पारिस्थितिकी तंत्र ( lotic type fresh water ecosystem) के उदाहरण हैं
(b) तालाब, झील, खाई उदार प्रकार के ताजे पानी के पारिस्थितिकी तंत्र( lentic type fresh water ecosystem) के उदाहरण हैं
(c)a और bदोनों सही हैं
(d)a और bदोनों गलत हैं

 

 

 

 

 

 

 

ANSWER

1. (a) 1 और2
2. (d) 1और 4
3. (a) 3 और 4
4. (c) दोनों  1 और2
5. (c) a और bदोनों सही है

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download