1 June Prelims

1- जंतुओं में शीत अनुकूलन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- जलीय स्तनपायी जैसे ऊद और मिंक, बसा इन्सुलेट की मोटी परतों का विकास करते है तथा इनमें विशिष्कृत फर होते है।

2- विशेष वसा का संचय, जिसे ब्राउन फैट कहते है।

3- कुछ मछलियों और सरीसृपों के कोशिकाओं में और कोशिकाओं के अंदर रसायनों का उत्पादन जिससे वे अपने गलन बिंदु () को कुछ डिग्री कम कर सकते हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

2- वर्षंण की संघट्ट संलयन प्रक्रिया (Colllision coalescence theory) किन पर लागू होती है  

(A) उन बादलो पर जो हिमिकरण से परे विस्तारित नहीं होते है 

(B) उन बादलो पर जो हिमिकरण से परे विस्तारित  होते है 

(C) सभी प्रकार के बादलो पर

(D) कपासी बादल

3- अपरद खाद्य जाल के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- अपरदन खाद्य जाल में पौधे और जानवर के तत्व अपघटनकर्ता द्वारा तोड़े जाते है, उदाहरण बैक्टीरिया और कवक।

2- अपरद खाद्य जाल और चारण खाद्य जाल में कोई संबंध नहीं है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2

(D) कोई नहीं

4- अनियततापी प्राणी (cold blooded animal) कौनसे होते है

(a) वे प्राणी जिनके शारीर में हीमोग्लोबिन नहीं होता

(b) वे प्राणी जो खूंखार नहीं होते

(c) वे प्राणी जिनका  शारीरिक  का तापमान स्थिर रहता है

(d) वे प्राणी जिनका शारीरिक का तापमान वातावरण के तापमान के अनुरूप बदलता रहता है

5- अनुक्रमण के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- आक्रमण, एक खाली क्षेत्र में प्रजाति की सफल स्थापना है।

2- ऐसिस, अप्रवासियों की स्थापना की एक प्रक्रिया है।

3- चरम समुदाय (Climax Community ) में पारिस्थितिकी तंत्र संतुलित होता है और शुद्ध्र उत्पादन शून्य होता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

Answer and Explanation:

1.d

2.D Bergeron’s ice crystal theory वंहा पर लागू होती है जहाँ  बादलो पर जो हिमिकरण से परे विस्तारित नहीं होते है  और यह अधिकांशत: वर्षा की उत्पति बता पाती है पर ट्रॉपिकल region  में जहाँ कपासी बदल भयंकर बारिश करते है उसको नहीं समझा पाती

3.  a अपरद खाद्य जाल और चारण खाद्य जाल में संबंध होता है ।

4.D

5.D

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download