Q1- निम्न कथनों में कौन-सा अपस्फीति का एक उपर्युक्त वर्णन है?
(A) यह अन्य मुद्राओं की तुलना में अचानक किसी मुद्रा के मूल्य में गिरावट है।
(B) यह अर्थव्यवस्था के दोनों क्षेत्रें वित्तीय व वास्तविक क्षेत्रक में लगातार मंदी है।
(C) यह माल और सेवाओं के सामान्य मूल्य स्तर में लगातार गिरावट है।
(D) यह किसी दिये गये समय में मुद्रास्फीति की दर में गिरावट है।
Q2- निम्नलिखित कथनों में से कौन एक उचित ‘राजकोषीय प्रोत्साहन’ का वर्णन करता है?
(A) यह विनिर्माण क्षेत्र में सरकार द्वारा एक बड़े पैमाने पर निवेश ताकि वस्तुओं की आपूर्ति उसकी मांग अनुसार सुनिश्चित हो।
(B) यह आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की एक गहन सकारात्मक कार्यवाई है।
(C) यह वित्तीय संस्थानों को कृषि ऋणों का वितरण सुनिश्चित करने के लिए और संबद्ध क्षेत्रें पर सरकार की गहन कार्रवाई जिससे अधिक से अधिक खाद्य उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए और खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रण करने के लिए।
(D) यह सरकार की वित्तीय समावेशन की अपनी नीति को आगे बढ़ाने के लिए एक चरम सकारात्मक कार्रवाई है।
Q3- राजस्व व्यय में सम्मिलित होते है-
1- सरकार के सभी व्यय जिनके परिणामस्वरूप भौतिक या वित्तीय अस्तियों का सृजन होता है।
2- सभी खर्च जो सरकारी विभागों के कामकाज के लिए किये जाते है।
3- सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं, कर्ज व ब्याज भुगतान पर किये गये व्यय।
4- राज्य सरकार और दूसरी संस्थाओं को दिये गये अनुदान।
सही कुट चुनें-
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 3 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) उपरोक्त सभी
Q4- निगम में कौन-सा असत्य है?
(A) राजस्व घाटा=राजस्व व्यय-राजस्व प्राप्ति
(B) सकल राजकोषीय घाटा = सकल व्यय - (राजस्व प्राप्ति + गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां)
(C) सकल प्राथमिक घाटा= सकल राजकोषीय घाटा - शुद्ध ब्याज देनदारी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Q5- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- 1791 में जोनाथन डंकन ने बनारस में हिंदू कानून व दर्शन को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत कॉलेज की स्थापना की।
2- हार्डिंग ने नरबलि को रोकने के लिए कानून बनाया।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
Answer and Explanation
1. c
2. b
3. c
4. d
5. b