1- निम्न में कौन सा/से डेरी परियोजनाओं की घोषणा केन्द्रीय बजट 2016-17 में की गयी है।
1- स्वास्थ्य पत्र।
2- नकुल स्वास्थ्य पत्र।
3- ई-पशुधन हॉट।
4- स्वदेशी नस्लों के लिए राष्ट्रीय जीनोमिक केन्द्र
सही कुट का चयन करें-
(A) 1 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) उपरोक्त सभी
2- निम्न में से कौन-से कदम सरकार द्वारा गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) की समस्या को हल करने के लिए उठायें गये?
1- प्रतिभूतिकरण अधिनियम 2002
2- लोक अदालत
3- सुलह समझौता
4- क्रेडिट इन्फॉर्मेंसन ब्यूरो
सही कुट का चयन करें-
(A) 1 और 4
(B) 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
3- बजट 2016-17 के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- निगम का सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत है।
2- उधार और देनदारीया सरकार की आय का दुसरा सबसे बड़ा स्रोत है।
3- राज्य के करों व शुल्कों में हिस्सा सरकार की व्यय का सबसे बड़ा स्रोत है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) इनमें से कोई नहीं
4- केन्द्रीय बजट 2016-17 के अनुसार परंपरागत कृषि योजना संबंधित है।
(A) जैविक कृषि
(B) सहकारी खेती
(C) बागवानी
(D) दाल उत्पादन
5- बजट 2016-2017 के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- भारत में खाद्य पदार्थों के उत्पाद व विपणन में 100 % FDI
2- विनिवेश विभाग का नामकरण डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट किया जाएगा
3- MAT उन स्टार्टअप पर लागू नही होगा जो 100% कर छुट के लिए अर्हय होगे।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
6- बजट 2016-2017 के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- बुनियादी अवसंरचना और कृषि उपकर लगाया जायेगा।
2- सभी तंबाकू उत्पादों पर उत्पाद शुल्क को 10 से 15 प्रतिशत बढ़ाया गया है।
3- सभी सेवाओं पर 0-5 प्रतिशत कृषि कल्याण उपकर लगाया जायेगा।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
7- चक्रव्युह चैलंज (आर्थिक सर्वेक्षण 2016) के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- भारतीय अर्थव्यवस्था ने प्रवेश के लिए काफी प्रगति की है, किंतु निकलने के संबंध में कम।
2- यह चुनौती केवल सार्वजनिक क्षेत्र से संबंधित है।
3- बाधा रहित निकास से राजकोषीय, अर्थव्यवस्था व राजनीति पर ठोस प्रभाव होगा।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
8- आर्थिक सर्वेक्षण 2016 के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- आर्थिक सर्वेक्षण ने भारत के मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की समीक्षा के लिए कहा है।
2- FTA ने आयात की तुलना में निर्यात को बढ़ाया है।
3- भारत अपेक्षाकृत उच्च शुल्क की दरों को रखता है जिससे अपने FTA सहयोगी देशों की तुलना में ज्यादा शुल्कों में कटौती करनी पड़ती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
9- आर्थिक सर्वेक्षण 2016 के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- आर्थिक सर्वेक्षण ने पीपीएफ जैसी बचताें के लिए कर लाभ समाप्त करने की सिफारिश की है।
2- आय कर स्वाभाविक रूप से बचत के विरूद्ध पक्षपाती है।
3- यह सुझाव दिया गया है कि भारत को बचताें पर करारोपण के EET तरीके पर चरणबद्ध रूप से चलना चाहिए।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
10- नई मंजिल योजना के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- यह योजना केवल उन बच्चों को जो मदरसों में पढ़ रहे एक नई दिशा और नया लक्ष्य देगी।
2- यह उन्हें 4 पाठ्यक्रमों निर्माण इंजीनियरिंग, सेवा व सॉफ्रट स्कील का व्यापार आधारित कौशल प्रदान करेगा।
3- यह स्कीम 17-35 वर्ष के आयु वर्ग लोगों को कवर करेगा।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
Answers:-
1- (D)
2- (D)
3- (D) सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत उधार और देयताऐं तथा द्वितीय आय का सबसे बड़ा स्रोत निगम कर है। सरकार के व्यय का सबसे बड़ा स्रोत राज्य और संघ राज्य क्षेत्रें का अंतरण है।
4- (A)
5- (A) 100 FDI कर छुट प्राप्त करने वाले स्टार्टअप को MAT देना होगा।
6- (C) बीड़ी को छोड़ अन्य तंबाकु उत्पाद पर कर को बढ़ा दिया गया है।
7- (C) चक्रव्युह समस्या निजी व सार्वजनिक दोनों क्षेत्रें में है।
8- (C) FTA से भारत के आयातों में वृद्धि हुई है तथा निर्यातों में कमी आयी।
9- (C)
10- (B) नई मंजिल सभी अल्पसंख्यकों के लिए है जिनकी शिक्षा छुट गई हो या मदरसों में पढ़ रहे है।