1- नदियों के अपवाह प्रतिरूप से संबंधित सूची I एवं II को सुमेलित कीजिए-
सूची - I सूची – II
(अपवाह प्रतिरूप) (नदी)
a. पूर्वानुवर्ती 1- परियार
b. आयताकार 2- सोन
c. वृक्षाकार 3- गंगा
d. अनुवर्ती 4- कोसी
a b c d
(A) 3 1 4 2
(B) 4 2 3 1
(C) 2 4 3 1
(D) 2 4 1 3
2- निम्न में से कौन-से कथन सत्य है-
1- धारवाड़ क्रम की चट्टाने मानव जीवन से भी अधिक पुरानी है।
2- आर्कियन क्रम की चट्टाने प्राथमिक चट्टानों के अपरदन व निक्षेपण से बनी हैं।
3- कुड़प्पा क्रम की चट्टानों का निर्माण धारवाड़ क्रम के चट्टानों के अपरदन व निक्षेपण से हुआ है।
4- विन्ध्यक्रम की चट्टाने परतदार चट्टाने हैं जिनका निर्माण जल निक्षेपों द्वारा हुआ है।
(A) 1 और 2
(B) 3 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 2, 3 और 4
3- निम्न में से कौन-कौन से कथन सत्य हैं-
1- शीतऋतु में पश्चिमोत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से तथा पूर्वी तटीय भाग में उत्तर-पूर्वी व्यापारिक पवनों के प्रभाव से वर्षा होती है।
2- दक्षिण गोलार्द्ध की व्यापारिक हवाएँ भूमध्य रेखा को पारकर अपनी दायीं ओर मुड़ती हैं।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 व 2 दोनों सही
(D) 1 व 2 दोनों गलत
4- निम्नलिखित सूची को सुमेलित कीजिए-
सूची I सूची II
(राष्ट्रीय पार्क) (राज्य)
a. नामेरी 1- अरूणाचल प्रदेश
b. बक्सा 2- पश्चिम बंगाल
c, सिरोबी 3- असम
d. मोउलिंग 4- मणिपुर
a b c d
(A) 1 4 2 3
(B) 3 2 1 4
(C) 3 2 4 1
(D) 2 3 4 1
5- निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है-
1- ITCZ निम्न वायुदाब का क्षेत्र है जो उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक पवनों को एक-दूसरे से अलग करता है।
2- जेटस्ट्रीम 20 डिग्री उत्तर व दक्षिण अक्षांशों से ध्रुवों के निकट धरातल से 6 से 12
किमी- की ऊँचाई के मध्य चलती है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों सही
(D) दोनों गलत
Answer
1- (C)
2- (B)
3- (C)
4- (C)
5- (A)