14 June Prelims Qusetions

1. किसी अर्थव्यवस्था में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का क्या महत्व होता है?
1- विदेशी मुद्रा अर्जित करना।
2- संसाधनों का इष्टतम उपयोग।
3- व्यापार के जोखिमों का विस्तार करना।
4- संगठन की दक्षता में सुधार करना।
सही कुट का चयन करें-
(A) 1 और 4
(B) 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

2- आर्थिक सर्वेक्षण के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- आर्थिक सर्वेक्षण न संकर और GM बीजों की अनुसमर्थन नहीं किया।
2- हरित क्रांति के कारण कृषि अनाज केन्द्रित हो गया जिसका परिणाम क्षेत्रीय पक्षपाती और निवेश गहन हो गया है।
3- आर्थिक सर्वेक्षण ने दलहन और तिलहन के उत्पादन को बढ़ाने वाली नीतियों के प्रोत्साहन का सुझाव दिया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी

3- गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- एक मानक परिसंपत्ति एक निष्पादित संपत्ति होती है।
2- वे सभी परिसंपत्तियों पिछले 12 महीनों से अधिक गैर-निष्पादित संपत्ति के रूप में
हो, सब-स्टैंडर्ड ऐसेट कही जाती है।
3- उन सभी परिसंपत्तियों को जिन्हें हासिल नहीं किया जा सकता, लास ऐसेट कहते है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3


4- निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1- एक मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था में दबी मुद्रास्फीति बारंबार घटती है।
2- दबी हुई मुद्रास्फीति भ्रष्टाचार, कालाबाजरी, कृत्रिम अभाव को बढ़ाती है।
3- निर्यात में काफी वृद्धि कीमतों को बढ़ा सकती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

5- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- दौड़ती मुद्रास्फीति एक अंक की मुद्रास्फीति की दर होती है।
2- नरम मुद्रास्फीति तब होती है जब कीमतों में एक साल के भीतर 10% से अधिक की वृद्धि हो।
3- उछलती मुद्रास्फीति तब होती है जब कीमतों में दो या तीन अंकों में मुद्रास्फीति हो।
4- हाइपर इन्फलैशन एक ऐसी स्थिति होती है जब कीमतों में अति उच्च दर से वृद्धि हो।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 4
(B) 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

6- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- अवस्फीति बेरोजगारी और उत्पादन में कमी का कारक होती है।
2- रिफ्रलेशन में, कीमतों में वृद्धि के साथ-साथ रोजगार, उत्पाद और आय में वृद्धि होती है।
3- स्टैगनेशन कीमतों में वृद्धि के साथ बेरोजगारी में वृद्धि की असंगति होती है।
4- स्टैगफ्रलेशन में आर्थिक विकास धीमी या आर्थिक विकास नहीं होता।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 4
(B) केवल 2
(C) 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4 

 

Answers:- 

1- (D)
2- (B) आर्थिक सर्वेक्षण ने GM बीजों के प्रयोग को बढ़ाने के लिए कहा है।
3- (C) सब स्टैंडर्ड एसेट 12 महीनों से कम का होता है।
4- (B) सरकार के हस्तक्षेप वाली अर्थव्यवस्था में दबी मुद्रास्फीति होती है।
5- (C) नरम मुद्रास्फीति में स्फीति की दर एक अंकीय होती है तथा दौड़ती मुद्रास्फीति में स्फीति की दर मूल्य में 10» से ज्यादा की वृद्धि है।
6- (B) डिइन्फलैंशन में बेरोजगारी और उत्पादन में कमी नहीं होती। स्टैगफ्रलैशन मूल्य बढ़ने के साथ बेरोजगारी में वृद्धि की असंगति होती है। स्टैगनेशन में आर्थिक संवृद्धि की दर कम या शून्य होती है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download