1- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- भारतनाट्यम को नृत्यक्रम में तिल्लाना स्तुति नृत्य है, जबकि अलारिपु नृत्य का अंतिम अंश है।
2- कथकली नृत्य दो शब्दों के मेल से बना है- कहानी और नाटक।
3- कथक की विशेषता पद संचालन तथा घूमने में है।
4- मोहिनीअट्टम में कुचिपुड़ी और भारत नाट्यम का अंश पाया जाता है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A) 1 और 4
(B) 2 और 3
(C) 1 और 2
(D) 3 और 4
2- वैदिक काल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार करें-
1- ऋग्वैदिक काल में बलि नामक कर लिया जाता था।
2- ऋग्वैदिक काल में आयस शब्द का प्रयोग लोहा के लिए हुआ।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
3- मानव विकास मंत्रलय द्वारा हालिया पहल युग्मों पर विचार करें-
1- प्रगति: स्वयं समीक्षा उपकरण
2- सारांश: लड़कियों को तकनीकी शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति
3- शाला दर्पण: स्कूली बच्चों की ऑनलाईन डाटा बेस
कौन-से युग्म सुमेलित है?
(A) केवल 3
(B) केवल 2
(C) केवल 1
(D) 1, 2 और 3
4- विश्व जल दिवस-2016 की थीम क्या है?
(A) जल ही जीवन
(B) जल और नौकरियां
(C) भविष्य के लिए जल
(D) जल खपत में कमी।
5- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- पेरू की राजधानी लीमा में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद की बैठक में इस वर्ष विश्व के 20 क्षेत्रें को बायोस्फीयर रिजर्व सूची में शामिल किया गया।
2- अगस्त्यमाला बायोस्फीयर रिजर्व के यूनेस्को की सूची में शामिल होने से इस सूची में अब भारत के दस आरक्षित क्षेत्र शामिल हो गये है।
3- यह बायोस्फीयर रिजर्व केरल में स्थित है।
सही कूट चुनें-
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3
Answer :
1 (B) अलारिपु स्तुति नृत्य है जबकि तिल्लाना नृत्य का अंतिम अंश।
मोहिनी अट्टम में कथकली और भारतनाट्यम का अंश।
2- (D) स्वेच्छा से दिया जाता था। लौहे का ज्ञान नहीं।
3- (A) प्रगति तथा सारांश का उत्तर विपरीत है।
4- (B)
5- (C) केरल तथा तमिलनाडु दोनों में।