1- केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के संबंध में 14वें वित्त आयोग द्वारा प्रकाशित सामान्य चिंताए
क्या है-
1- यह राज्य की राजस्व क्षमता और लागत अक्षमता पर ध्यान नहीं देता।
2- राज्यों को धन का सशर्त हस्तांतरण।
3- वित्त आयोग और योजना आयोग द्वारा सिफारिश की गई अनुदान द्वारा वित्त घोषित योजनाओं का अतिव्यापन।
4- राज्य पर वित्तीय बोझ का बढ़ना।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही हैं-
(A) केवल 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) उपरोक्त सभी
2- निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है-
1- जाइलम जड़ों से पानी व विलेय खनिज लवणों का परिवहन करता है।
2- संवहनीय पौधे में फ्लोएम ऊत्तक कार्बनिक पोषकीय तत्वों (जो फोटोसिन्येट कहलाते है) विशेषतः सुक्रोज को सभी भागों में जहां जरूरत होती है, का परिवहन करते है।
कूट-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
3- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए प्राथमिक क्षेत्र को उधार (Primary Secor Lending) नियमों में संशोधन किया है।
2- नये नियमों के तहत PSL लक्ष्य को 60» से बढ़ाकर कुल 70» कर दिया गया है।
3- RRB इस श्रेणी के अंतर्गत कृषि, मध्यम उद्यमों, सामाजिक अवसंरचना और अक्षय ऊर्जा के लिए ऋण दे सकता है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही हैं-
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) केवल 1
(D) उपरोक्त सभी
4- एक प्राथमिक कण न्यूट्रिनों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- न्यूट्रिनों ब्रह्यांड से पृथ्वी की सतह पर आने पर इलेक्ट्रॉन-न्यूट्रिनों में ही बने रहते है।
2- यह ब्रह्यांड में उपस्थित द्वितीय सबसे प्रचुर मात्र में पाया जाने वाला कण है।
निम्न में कौन-सा/से कथन सही हैं-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न ही 1 और न ही 2
5- निम्न में क्षय रोग जीवाणु (माइकोबैक्टीरियम ट्युबरक्लोसिस) के कोशिकाओं के किस भाग के असामान्य संरचना और रासायिक संरचना के कारण टीबी का प्रभावी ईलाज मुश्किल हो जाता है।
(A) कोशिका झिल्ली
(B) कोशिका भित्ती
(C) न्यूक्लियस
(D) प्लाज्मा
1- (D) वित्त आयोग की केन्द्र प्रायोजित योजना (CAS) के संबंध में की गई चिंताओं में सभी चारों विकल्प सही है। अतः उत्तर (D) सही है।
2- (C)
3- (B) PSL के भाग 40» में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। विदेशी बैंकों के लिए यह सीमा 32»% है।
4- (D)
5- (B)