1- राष्ट्रपति के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन-से सत्य हैं-
1- लोकसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने पर राष्ट्रपति वास्तविक प्रमुख होता है।
2- राष्ट्रपति हमेशा सांकेतिक प्रमुख रहता है।
3- कार्यवाहक सरकार में, राष्ट्रपति अपनी कार्यकारी शक्तियों का प्रयोग प्रधानमंत्री और कैबिनेट के परामर्श के बिना नहीं कर सकता।
4- कार्यवाहक सरकार की सलाह राष्ट्रपति पर बाध्यकारी नहीं है।
(A) केवल 1 और 4
(B) केवल 2 और 4
(C) केवल 1, 3, 4
(D) उपर्युक्त सभी
2- महिलाओं और लड़कियों के लिए अनैतिक तस्करी के दमन अधिनियम 1976 के अनुसार
1- मानव तस्करी कानून, पुरूषों पर लागू नहीं होता।
2- पुरूषों की मानव तस्करी संविधान द्वारा निषिद्ध है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) कोई नहीं।
3- विधि सम्यक् प्रक्रिया और विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1- विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया, बिना न्यायिक पुनर्समीक्षा के साथ प्राकृतिक न्याय के उल्लंघन को अनुमति देता है।
2- विधि सम्यक् प्रक्रिया, न्यायिक पुनर्समीक्षा के साथ प्राकृतिक न्याय में छूट की अनुमति देता है।
3- विधि सम्यक् प्रक्रिया, प्राकृतिक न्याय के किसी भी उल्लंघन और छूट की अनुमति नहीं देता।
(A) सभी सही है।
(B) केवल 1 और 2 सही है।
(C) केवल 1 और 3 सही है।
(D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है।
4- राज्य के नीति निर्देशक तत्व के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1- यह एक ‘सक्षम होंगे तो भुगतान करेंगे’ का चेक है।
2- नीति-निर्देशक तत्व के अंतर्गत राज्य की कोई भी क्रिया कल्याणकारी आधारित होती है, और इसलिए राज्य इनके क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी नहीं होता।
3- नीति-निर्देशक तत्व के अंतर्गत, राज्य की क्रिया अधिकार आधारित उपागम अच्छा अभिशासन है।
(A) केवल 1 सही है।
(B) सभी सही है।
(C) कोई सही नहीं है।
(D) केवल 1 और 3 सही है।
5- केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के संबंध में 14वें वित्त आयोग द्वारा प्रकाशित सामान्य चिंताए
क्या है-
1- यह राज्य की राजस्व क्षमता और लागत अक्षमता पर ध्यान नहीं देता।
2- राज्यों को धन का सशर्त हस्तांतरण।
3- वित्त आयोग और योजना आयोग द्वारा सिफारिश की गई अनुदान द्वारा वित्त घोषित योजनाओं का अतिव्यापन।
4- राज्य पर वित्तीय बोझ का बढ़ना।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही हैं-
(A) केवल 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) उपरोक्त सभी
Explanation:
1- (C) संविधान के भाग ट में अनुच्छेद 52 से लेकर 78 तक संघ की कार्यपालिका
(राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मंत्रिमण्डल सौर महान्यायवादी) का वर्णन है।
2- (A) संविधान के अनुच्छेद 23 के अंतर्गत मानव दुव्यापार शब्द में पुरूष, महिला एवं बच्चे तीनों शामिल हैं।
3- (B)
4- (D) नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख संविधान के भाग-4 में अनुच्छेद 36-51 तक किया गया है जो 1937 में निर्मित आयरलैण्ड के संविधान से लिया गया है। ग्रेनविल ऑस्टिन ने नीति-निर्देशक तत्वों और मूल अधिकारों को संविधान की मूल आत्मा कहा है। डॉअम्बेडकर के अनुसार नीति-निर्देशक तत्व अनुदेशों के समान हैं।
5- (D) वित्त आयोग की केन्द्र प्रायोजित योजना (CAS) के संबंध में की गई चिंताओं में सभी
चारों विकल्प सही है। अतः उत्तर (D) सही है।