16 May Prelims

1- राष्ट्रपति के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन-से सत्य हैं-

1- लोकसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने पर राष्ट्रपति वास्तविक प्रमुख होता है।

2- राष्ट्रपति हमेशा सांकेतिक प्रमुख रहता है।

3- कार्यवाहक सरकार में, राष्ट्रपति अपनी कार्यकारी शक्तियों का प्रयोग प्रधानमंत्री और कैबिनेट के परामर्श के बिना नहीं कर सकता।

4- कार्यवाहक सरकार की सलाह राष्ट्रपति पर बाध्यकारी नहीं है।

(A) केवल 1 और 4

(B) केवल 2 और 4

(C) केवल 1, 3, 4

(D) उपर्युक्त सभी

2- महिलाओं और लड़कियों के लिए अनैतिक तस्करी के दमन अधिनियम 1976 के अनुसार

1- मानव तस्करी कानून, पुरूषों पर लागू नहीं होता।

2- पुरूषों की मानव तस्करी संविधान द्वारा निषिद्ध है।

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) दोनों

(D) कोई नहीं।

3- विधि सम्यक् प्रक्रिया और विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1- विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया, बिना न्यायिक पुनर्समीक्षा के साथ प्राकृतिक न्याय के उल्लंघन को अनुमति देता है।

2- विधि सम्यक् प्रक्रिया, न्यायिक पुनर्समीक्षा के साथ प्राकृतिक न्याय में छूट की अनुमति देता है।

3- विधि सम्यक् प्रक्रिया, प्राकृतिक न्याय के किसी भी उल्लंघन और छूट की अनुमति नहीं देता।

(A) सभी सही है।

(B) केवल 1 और 2 सही है।

(C) केवल 1 और 3 सही है।

(D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है।

4- राज्य के नीति निर्देशक तत्व के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1- यह एक ‘सक्षम होंगे तो भुगतान करेंगे’ का चेक है।

2- नीति-निर्देशक तत्व के अंतर्गत राज्य की कोई भी क्रिया कल्याणकारी आधारित होती है, और इसलिए राज्य इनके क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी नहीं होता।

3- नीति-निर्देशक तत्व के अंतर्गत, राज्य की क्रिया अधिकार आधारित उपागम अच्छा अभिशासन है।

(A) केवल 1 सही है।

(B) सभी सही है।

(C) कोई सही नहीं है।

(D) केवल 1 और 3 सही है।

5- केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के संबंध में 14वें वित्त आयोग द्वारा प्रकाशित सामान्य चिंताए

क्या है-

1- यह राज्य की राजस्व क्षमता और लागत अक्षमता पर ध्यान नहीं देता।

2- राज्यों को धन का सशर्त हस्तांतरण।

3- वित्त आयोग और योजना आयोग द्वारा सिफारिश की गई अनुदान द्वारा वित्त घोषित योजनाओं का अतिव्यापन।

4- राज्य पर वित्तीय बोझ का बढ़ना।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही हैं-

(A) केवल 4

(B) 1, 2 और 3

(C) 1 और 4

(D) उपरोक्त सभी

Explanation:

1- (C) संविधान के भाग ट में अनुच्छेद 52 से लेकर 78 तक संघ की कार्यपालिका

(राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मंत्रिमण्डल सौर महान्यायवादी) का वर्णन है।

2- (A) संविधान के अनुच्छेद 23 के अंतर्गत मानव दुव्यापार शब्द में पुरूष, महिला एवं बच्चे तीनों शामिल हैं।

3- (B)

4- (D) नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख संविधान के भाग-4 में अनुच्छेद 36-51 तक किया गया है जो 1937 में निर्मित आयरलैण्ड के संविधान से लिया गया है। ग्रेनविल ऑस्टिन ने नीति-निर्देशक तत्वों और मूल अधिकारों को संविधान की मूल आत्मा कहा है। डॉअम्बेडकर के अनुसार नीति-निर्देशक तत्व अनुदेशों के समान हैं।

5- (D) वित्त आयोग की केन्द्र प्रायोजित योजना (CAS) के संबंध में की गई चिंताओं में सभी

चारों विकल्प सही है। अतः उत्तर (D) सही है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download