18th July Prelims Questions (MCQ)

1- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- अभिनव बिंद्रा को रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का सद्भावना दूत बनाया गया।

2- सचिन तेंदुलकर को ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया।

3- एम-सी- मैरीकॉम को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित आगामी विश्व चैम्पियनशिप के आठ एंबेसडर में से एक चुनी गई।

4- सलमान खान को रियो ओलंपिक में भारतीय दल का गुडविल एंबेस्डर नियुक्त किया गया।

कूट-

(A) 1, 2, 3 और 4

(B) 1, 2 केवल 3

(C) 1, 3 और 4

(D) 1 और 4

2- राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित निम्न कथनों पर विचार करें-

1- राष्ट्रपति पद के निर्वाचन में हरे रंग का बैलट पेपर संसद के सदस्यों के लिए जबकि गुलाबी रंग का बैलट पेपर राज्य विधानसभा के सदस्यों के लिए।

2- वी-वी- गिरी मतगणना के दूसरे चरण में विजय घोषित हुये थे।

3- राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी व्हीप लागू होता है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?

(A) 1, 2 और 3

(B) 1 और 2

(C) 2 और 3

(D) 1 और 3

3- अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन कानून, 2016 के संदर्भ में निम्न

कथनों पर विचार करें-

1- अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) कानून 1989 में संशोधन किया।

2- अत्याचार के मामले में 90 दिनों के अंदर जांच पूरी कर अदालत में आरोप पत्र दाखिल करना है।

3- अत्याचार के शिकार, उनके परिवार के सदस्यों और आश्रितों को सात दिन के भीतर राहत प्रदान करने का प्रावधान है।

सही कूट चुने-

(A) 1, 2 और 3

(B) 1 और 2

(C) 2 और 3

(D) 1 और 3

4- RBI के अनुसार निवेश का कौन-सा रूप निम्न में से प्रत्येक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के अंतर्गत

आता है-

1- इक्विटी निवेश

2- विदेश कंपनियों द्वारा भारत में उपार्जित आय।

3- सम्बन्धित राष्ट्रों के मध्य अर्न्तवाणिज्यिक ऋण।

4- योग्य निवेशकों द्वारा सृजित निवेश।

(A) 1, 2 और 3

(B) 2, 3 और 4

(C) 1, 3 और 4

(D) उपरोक्त सभी

5- निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है-

1- राजकोषीय घाटा कुल सकल घाटा में से ब्याज अदायगी को घटा देने पर प्राप्त होता है। यह बताता है कि कुल सरकारी ऋणों का कितना भाग ब्याज भुगतान की अपेक्षा मिश्रित व्ययों पर जा रहा है।

2- जब सरकार के कुल खर्च को उसकी कुल राजस्व प्राप्तियों तथा गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियों से घटा देते हैं तो प्राथमिक घाटा प्राप्त होता है।

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) न तो 1 और न तो 2

(D) इनमें से दोनों

Answer:

1- (C) सचिन-स्किल इंडिया अभियान का।

2- (B) पार्टी व्हीप लागू नहीं, विवेक के आधार पर वोट करते है।

3- (D) 60 दिनों के अंदर।

4- (A) 

5- (C) 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download