19 May Prelims

Answers will be posted tomorrow

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. गुजरात में लाम्बा सोलर ऊर्जा के लिए प्रसिद्द है

2. हिमाचल का मणिकरण भूतापीय ऊर्जा के लिए प्रसिद्द है

उपर्युक्त में से कौनसा कथन सही है

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

2.ऑक्सीजन व् ओजोन निम्न में से क्या है

(a) अपररूप

(b) समावयावी

(c) समस्थानिक

(d) समभारिक परमाणु

 

3. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है , तो उसमे बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते है | इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है

(a) सापेक्षता का सिद्दांत

(b) न्यूटन का पहला नियम

(c) न्यूटन का दूसरा नियम

(d) न्यूटन का तीसरा  नियम

4. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातो की सामान्य दिशा क्या है

(a) पूर्व से पश्चिम

(b) उत्तर से दक्षिण

(c) पश्चिम से पूर्व

(d) कोई नहीं

 

5. निम्न में कौन भारत की क्रांतिक रूप से संकटापन्न (critically endangered) पक्षी है।

1- व्हाइट-रम्पड वल्चर

2- बंगाल फ्रलोरिकन

3- नीलगिरी ब्लू रोबिन

कूटः-

(A) 1 और 2

(B) 1 और 3

(C) 2 और 3

(D) उपरोक्त सभी

1. b लाम्बा पवन ऊर्जा के लिए प्रसिद्द है

2. a

3.b

4.a

5. (A) व्हाइट रम्पड वल्चर और बंगाल फ्रलोरिकन (Critical Endangered) क्रांतिक रूप से

संकटापन्न पक्षी है जबकि नीलगिरी ब्लू रोबिन सिर्फ संकटापन्न पक्षी (Endangered Species)

है। अतः विकल्प (A) सही हैं।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download