Q1- ब्लैक राइस (काला चावल) के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- ब्लैक राइस का मुख्यतः उत्पादन व उपभोग असम में होता है।
2- ब्लैक राइस में औषधीय गुण होते है।
3- यह बिमारियों से लड़ने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-कैंसर से समृद्ध है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A)1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
Q2- आक्सीबेंजोन के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- आक्सीबेंजोन, एक आम अल्ट्रावायलेट फिल्टर करने वाला यौगिक है जो सूर्य की किरणों में होता है।
2- यह व्यस्कों में डीएनए को नष्ट करता है और कोरल में लार्वा चरण में डीएनए में विकृति उत्पन्न करता है।
3- आक्सीबेंजोन कोरल विरंजन का भी कारण है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-
(A)1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3- भारतीय पुलिस फाउंडेशन और भारतीय पुलिस संस्थान के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- यह संस्थान एक अखिल भारतीय सोसाइटी के रूप में पंजीकृत होगी।
2- यह शोध, विचार और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करेगी।
3- इन एजेंसियों का मकसद पुलिस के लिए एक शोध संस्कृति और साक्ष्य आधारित पुलिस व्यवस्था की स्थापना करनी है।
उपरोक्त में कौन-सा-से कथन सही है।
(A)1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
Q4- सिन टैक्स के बारे में निम्न कथन पर विचार-
1- सिन टैक्स एक वैट कर है।
2- यह अतिरिक्त कर लोगों को ऐसे उत्पादों या सेवाओं के उपयोग को हतोत्साहित करने के रूप में देखा जाता है।
3- इस प्रकार के कर को सरकार द्वारा अकसर उच्च कर राजस्व को पूरा करने के लिए लगाया जाता है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A)1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
Q5- ‘चिंतन’ के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- ‘चिंतन’ ने 2015 का संयुक्त राष्ट्र संघ का क्लाइमेट साल्यूशन एवार्ड जीता।
2- यह जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कचरा उठाना तथा ई-वेस्ट के लिए काम करता है।
3- यह मुंबई में अवस्थित है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A)1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
Q6- राजा रानी महोत्सव के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- राजा रानी नृत्य महोत्सव उड़ीसा का एक प्रसिद्ध महोत्सव है।
2- राजा रानी मंदिर 11वीं सदी का हिंदू मंदिर है जो भुवनेश्वर, उड़ीसा में अवस्थित है।
3- मंदिर क्लासिकल संगीत की तीन विधाओं पर भी केन्द्रित रहता है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A)1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
Q7- स्टैंड अप इंडिया के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- स्टैप अप इंडिया ैब्धैज् और महिलाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगा।
2- इस स्कीम के तहत कृषि क्षेत्र में ग्रीन फिल्ड उद्यमों को ऋण दिया जायेगा।
3- लोन की सीमा 1 लाख से 1 करोड़ के बीच होगी।
4- यह योजना नाबार्ड के माध्यम से एक पुर्नवित्त मंच होगा।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A)1, 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
Q8- मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- मृदा स्वास्थ्य कार्ड में मिट्टी की स्थिति शामिल होगी जो 12 मानकों पर होगी।
2- पोषक तत्वों के मापदंडों को 4 भागों में बांटा गया है।
3- किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रति वर्ष मिलेगा।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है।
(A)1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
Q9- निम्न में कौन-सा/से भारत में आर्थिक नियोजन के लक्षण है?
1- सांकेतिक
2- आदेशात्मक
3- सीमित
4- लोकतांत्रिक
सही कुट चुने-
(A)1, 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
10- नाबार्ड के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- नाबार्ड की स्थापना 1982 में संसद के एक अधिनियम द्वारा की गयी।
2- यह केवल कृषि के लिए ऋण देगी।
3- नाबार्ड परामर्श सेवाएं देती है।
4- नाबार्ड ग्रामीण वित्तीय संस्थाओं का पर्यवेक्षण करेगी।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(A)1, 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
Answer and Explanation
1- (b) ब्लैक राइस मनीपुर में मुख्यतः होता है।
2- (b)
3- (d)
4- (b) सिन टैक्स उत्पाद कर का रूप होता है।
5- (a) चिंतन दिल्ली स्थित एक NGO है।
6- (b) राजा रानी महोत्सव संगीत महोत्सव है।
7- (b) स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत गैर-कृषि ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट का अनुमोदन किया जायेगा तथा SIDBI पुर्नवित्त एजेंसी होगी।
8- (a) मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रत्येक तीन वर्ष पर दिया जाएगा।
9- (c)
10- (c) NABARD कृषि ऋण के अलावा ग्रामीण अवसंरचना के लिए भी ऋण देता है।