20 June Prelims

1.  टोरनाडो के सम्बन्ध में निम्न में कौनसा कथन सही है:

टोरनाडो का प्रचकरण सामान्यत:

1. उत्तरी गोलार्ध में वामावर्त होता है

2. टोरनाडो एक प्रकार के ट्रॉपिकल चक्रवात है

ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा सही है ?

(A) केवल 1

 (B) केवल 2

 (C) 1 और 2 दोनों

 (D) न तो 1 और न ही 2

2. जरादूदरर्शिता (Presbyopia), एक दृष्टि दोष है किस कारण होता है

(a) नेत्र गोलांक का दिर्घिकरण

(b) अभिनेत्रा लेंस की लघुकृत वक्रता

(c) पक्ष्माभी पेशियों का कमजोर होना

(d) अभिनेत्र लेंस की क्रमश: बढती नम्यता

3. रैयतवाड़ी के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करे

1. सरकार एक एक किसान से मालगुजारी सीधे वसुल करती थि

2. यह थॉमस मुनरो द्वारा लाया गया था

3. यह मद्रास व् मुंबई में प्रचलित था

ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन गलत है ?

 

(A) केवल 1

 (B) केवल 1 और 3

 (C) उपरोक्त सभी

 (D) कोई नहीं  

4. चमगादड़ रात में किसका उत्सर्जन करके, अपने शिकार के बारे में दूर से भी जानकारी पा सकते है ?

(a) अवरक्त प्रकाश

(b) पराबैंगनी किरने

(c) पराश्रव्य ध्वनी

(d) इनमे से कोई नही

5. निम्न कथनों पर विचार करे

1. कांग्रेस ने अपना सविधान १९२० में बदला था और इसी समय एनी बेसेंट व् जिन्ना ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया

2. एनी  बेसेंट कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्षा थी

3. गांधिजी कांग्रेस के बस एक बार अध्यक्ष बने

ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सही  है ?

(A) केवल 1

 (B) केवल 1 और 3

 (C) उपरोक्त सभी

 (D) केवल 2 और 3

Answers:

1. C

2.c

3. D इसमें किसानो को जमीन का मालिक होने की मान्यता  प्राप्त  थी

4. C

5. b

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download