21 June Prelims Questions (MCQ)

1- निम्न में कौन-सा/से प्राचीन गुफा चित्रें के बेहतरीन उदाहरण है?

1- अजंता

2- एलोरा

3- बाघ

4- सीत्तानबंसल

सही कुट चुने-

(A) 1, 2 और 3

(B) 1 और 2

(C)  2, 3 और 4

(D)  1, 2, 3 और 4

2- निम्न में कौनर-सा/से राक कट (Rock Cut) मंदिर के बेहतरीन उदाहरण है-

1- कार्ले

2- नासिक

3- भज़

4- रथ मंदिर

सही कुट चुनें-

(A) 1, 2 और 3

(B) 1 और 2

(C)  2, 3 और 4

(D)  1, 2, 3 और 4

3- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- विकिरण द्वारा उर्जा के संचरण में माध्यम की आवश्यकता नहीं होती।

2- ठोस में, प्रायः ऊष्मा का संचरण चालन से होता है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C)  दोनों

(D)  न तो 1 और न ही 2

4- निम्न में कौन-सा/से क्रांसलिंक्ड पालीमर है?

1- पालीथीन

2- नायलान

3- बैकेलाइट

सही कुट चुने-

(A) 1 और 3

(B) केवल 3

(C)  2 और 3

(D)  1, 2 और 3

5- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- CFL का प्रयोग यातायात संकेतों में होता है।

2- LED कम बिजली की खपत करते है

लेकिन महंगे है।

3- CFL, LED की तुलना में बेहतर विकल्प है लेकिन वे विषाक्त होते है-

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही नहीं है-

(A) 2 और 3

(B)  केवल 3

(C)  केवल 1

(D)  केवल 2

******

Answers :-

1- (D) 
2- (D) 
3- (B)  विकिरण में ऊष्मा के संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती।
4- (B)  पालीथीन-पालीमर का योग नायलान - कंडेनसेशन पालीमर  बैकेलाइट-क्रांस लिंक्ड पालीमर चेन (3D संरचना में)
5- (C)
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download