21 May Prelims

1- पर्यावरण कानूनों की समीक्षा के लिए टीएसआर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय आयोग के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- इसने न्यू इनवायरमेंट लॉस मैनेजमेंट एक्ट (ELMA) का प्रस्ताव किया है।

2- यह पूर्णकालिक विशेषज्ञों के निकायों, नेशनल इनवायरमेंट मैनेजमेंट अथॉरिटी (NEMA) और स्टेट इनवायरमेंट मैनेजमेंट अथॉरिटी (SEMA) की सिफारिश की है।

3- समिति ने वन कानूनों में व्यापक बदलाव का सुझाव दिया है।

4- समिति ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की शक्तियों को बढ़ाने का सुझाव दिया है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही हैं-

(A) 1, 2 और 3

(B) 1 और 2

(C) 1, 3 और 4

(D) 1, 2, 3 और 4

2- प्रवासी जंगली जानवरों की प्रजातियों के संरक्षण (CMS) के कंवेशन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें।

1- यह संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में एक पर्यावरणीय संधि है।

2- यह वाशिंगटन डी-सी- में जून, 1979 में अपनायी गयी।

3- यह कनवेंशन राज्यों को एक साथ लाता है जहां से प्रवासी पक्षी गुजरते हैं ताकि उनके संरक्षण के लिए वैधानिक कदम उठाये जाये।

निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है-

(A) 1 और 2

(B) 1 और 3

(C) 2 और 3

(D) उपरोक्त सभी

3- चाय की फसल के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- चाय एक बागानी फसल है।

2- चाय की पत्तियों में कैफीन और टेनीन अत्यधिक मात्र में पाया जाता है।

3- देश के कुल उत्पादन का आधा से  अधिक पश्चिमी बंगाल में पैदा होता है।

4- दक्षिणी भारत में चाय की कृषि पश्चिमी घाट के नीलगिरी पहाड़ियों में और इलायची पहाड़ियों के ढ़लानों पर की जाती है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही हैं-

(A) 1, 2, 3 और 4

(B) 1, 2 और 4

(C) 2 और 3

(D) इनमें से कोई नहीं

5- निम्न में कौन भारत की क्रांतिक रूप से संकटापन्न (critically endangered) पक्षी है।

1- व्हाइट-रम्पड वल्चर

2- बंगाल फ्रलोरिकन

3- नीलगिरी ब्लू रोबिन

कूटः-

(A) 1 और 2

(B) 1 और 3

(C) 2 और 3

(D) उपरोक्त सभी

Answer and Explanation:

1- (B) कमेटी ने वन कानूनों में कोई बड़ा बदलाव का सुझाव नहीं दिया। कमेटी ने NGT के शक्तियों को घटाने की संस्तुति की है।

2- (B) CMS को 1979 में बॉन (Bonn) में अपनाया गया।

3- (B) वस्तुतः 50» से अधिक चाय का उत्पादक असम करता है। पश्चिम बंगाल की महज 20-25% तक ही उत्पादन में हिस्सेदारी है। अतः कथन तीन गलत है, चूंकि चाय वर्ष भर खेत में खड़ी रहने वाली फसल है। अतः यह बागानी फसल है।

4- (A) व्हाइट रम्पड वल्चर और बंगाल फ्रलोरिकन (Critical Endangered) क्रांतिक रूप से

संकटापन्न पक्षी है जबकि नीलगिरी ब्लू रोबिन सिर्फ संकटापन्न पक्षी (Endangered Species)

है। अतः विकल्प (A) सही हैं।

5- (C)

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download