23 May Prelims

1- अमीर खुसरो के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- वह सूफी संत निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे।

2- ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने संगीत पर कई ग्रंथ लिखे।

3- उनका ग्रंथ ख्वाजिन-उल-फुतुह, सुल्तान कैकुबाद के शासन काल से संबंध है।

4- उन्हें संगीत वाद्य सितार का अविष्कार माना जाता है।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं-

कूट-

(A) 1 और 4

(B) 1, 2 और 3

(C) 1, 2 और 4

(D) 1, 3 और 4

2- वित्तीय समावेशन कोष (FIF) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1- इस कोष का प्रयोग सामान्य व्यापारिक / बैंकिंग गतिविधियों के लिए किया जा सकेगा।

2- यह पारिस्थितिकी तंत्र के सृजन में मदद करेगा।

3- यह हरित सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में निवेश को बढ़ायेगा।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं-

(A) केवल 2

(B) 1 और 2

(C) 2 और 3

(D) 1 और 3

3- लाहौर अधिवेशन के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- कांग्रेस के लाहौर सत्र ने एक उग्रवादी भावना का संचार किया।

2- इसमें पूर्ण स्वराज्य के प्रस्ताव को पारित किया गया।

3- कांग्रेस अधिवेशन ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत करने की भी घोषणा की।

4- कांग्रेस अधिवेशन ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के लिए एक संघर्ष का कार्यक्रम भी तैयार किया।

उपरोक्त में कौन से कथन सही है-

(A) 1, 2 और 3

(B) 2, 3 और 4

(C) 1, 3 और 4

(D) उपरोक्त सभी

4- लाइकेन दिल्ली के पास नहीं पाये जाते हैं क्योंकि-

(A) हवा में लाइकेन के बीजाणु नहीं होते।

(B) दिल्ली की जलवायु बहुत शुष्क है।

(C) चराई वाले पशुओं की संख्या ज्यादा हैं।

(D) वातावरण में धुँए की उपस्थिति है।

5- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- वह प्रजाति जो खाली भूमि पर आक्रमण करती है पायोनियर प्रजाति कहलाती है।

2- पायोनियर प्रजाति की वृद्धि दर बहुत कम होती है।

3- पायोनियर प्रजातियों का जीवन चक्र बहुत लंबा होता है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 2 और 3

(D) 1 और 3

Explanation and Answer:

1- (C)

2- (C) वित्तीय समावेशन कोष का प्रयोग सामान्य व्यापारिक/बैकिंग गतिविधियों के लिए नहीं किया जाएगा। अतः विकल्प (C) सही है।

3- (A) लाहौर अधिवेशन में सत्याग्रह के संघर्ष की रूपरेखा बनाने का कार्य गांधी जी को सौपा गया।

4- (D) लाइकेन वायु प्रदूषण के संकेतक होते है, अतः वातावरण में धुएं की उपस्थिति के कारण ये दिल्ली के समीप नहीं पाए जाते। अतः विकल्प (D) सही है।

5- (A) वह प्रजाति जो नग्न चट्टानों या खाली भूमि पर सर्वप्रथम आक्रमण या विकसित होती है, उसे पायोनियर प्रजाती कहते है जिनकी वृद्धि दर अधिक और जीवन अवधि कम होती

है। अतः केवल कथन 1 सही है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download