24 May Prelims

1- इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान ( Indira Gandhi Zoological Park ) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1- संयुक्त राष्ट्र ने इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान ( Indira Gandhi Zoological Park ) के पुननिर्माण में मदद करने का फैसला किया है।

2- IGZP हुडहुद चक्रवात से विनष्ट हो गया था।

3- यह कंबलकोंडा वन्यजीव अभ्यारण से सटा हुआ है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

2- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- आर ए माशेलकर समिति के सिफारिशों के अनुरूप भारत स्टेज उत्सर्जन मानकों को तैयार किया गया है।

2- ‘ऑटो ईंधन नीति 2015- ने BS-VI मानदंडों को 2019 से लागू करने की सिफारिश की है।

3- केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्थापित मानकों के द्वारा सुनिश्चित समय सीमा में विभिन्न मानदंडों को अपनाया गया है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

3- निम्न में कौन-से विधायन, आक्रामक विदेशी प्रजाति के नियंत्रण से संबंधित है?

1- लाइव स्टॉक इर्म्पोटेशन एक्ट, 1898

2- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986

3- जैव विविधता अधिनियम, 2002

4- वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980

सही कूट चुनें-

(A) 1 और 3

(B) 1, 2 और 3

(C) 1, 3 और 4

(D) उपरोक्त सभी

4- कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रें के लिए अधिसूचित मानदंडो के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1- मौजूदा संयंत्रें को दो सालों के भीतर नये उत्सर्जन मानकों को पूरा करना बाध्यकारी है।

2- ताप विद्युत संयंत्रें को कणिकीय पदार्थों के उत्सर्जन में 40 से अधिक की कटौती करनी होगी।

3- यह नियमित किया गया है कि कोयला संयंत्र सल्फर और नाइट्रस ऑक्साइड तथा पारे के उत्सर्जन को क्रमशः 100 mg और 0.3 mg तक सीमित करें।

4- पानी के खपत को लगभग एक तिहाई कम करें।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 3

(B) 2 और 3

(C) 1, 3 और 4

(D) 1, 2, 3 और 4

5- जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- इसका प्राथमिक लक्ष्य वैश्विक औसत तापमान को पूर्व औद्योगिक स्तर से 4 °C तक कम करना है।

2- विकसित देशों को 2020 तक प्रति वर्ष 100 अरब डॉलर वित्त जुटाने होंगे।

3- यह सतत विकास के एजेंडा 2030 के आलोक में अपनाया गया है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

 

Answer

1- (d)
2- (d)
3- (d)
4- (d)
5- (b) पेरिस समझौते का प्राथमिक लक्ष्य औसत वैश्विक तापमान को पूर्व औद्योगिक स्तर से 2 °C तक कम करना है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download