1- इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान ( Indira Gandhi Zoological Park ) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1- संयुक्त राष्ट्र ने इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान ( Indira Gandhi Zoological Park ) के पुननिर्माण में मदद करने का फैसला किया है।
2- IGZP हुडहुद चक्रवात से विनष्ट हो गया था।
3- यह कंबलकोंडा वन्यजीव अभ्यारण से सटा हुआ है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
2- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- आर ए माशेलकर समिति के सिफारिशों के अनुरूप भारत स्टेज उत्सर्जन मानकों को तैयार किया गया है।
2- ‘ऑटो ईंधन नीति 2015- ने BS-VI मानदंडों को 2019 से लागू करने की सिफारिश की है।
3- केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्थापित मानकों के द्वारा सुनिश्चित समय सीमा में विभिन्न मानदंडों को अपनाया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
3- निम्न में कौन-से विधायन, आक्रामक विदेशी प्रजाति के नियंत्रण से संबंधित है?
1- लाइव स्टॉक इर्म्पोटेशन एक्ट, 1898
2- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986
3- जैव विविधता अधिनियम, 2002
4- वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980
सही कूट चुनें-
(A) 1 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) उपरोक्त सभी
4- कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रें के लिए अधिसूचित मानदंडो के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1- मौजूदा संयंत्रें को दो सालों के भीतर नये उत्सर्जन मानकों को पूरा करना बाध्यकारी है।
2- ताप विद्युत संयंत्रें को कणिकीय पदार्थों के उत्सर्जन में 40 से अधिक की कटौती करनी होगी।
3- यह नियमित किया गया है कि कोयला संयंत्र सल्फर और नाइट्रस ऑक्साइड तथा पारे के उत्सर्जन को क्रमशः 100 mg और 0.3 mg तक सीमित करें।
4- पानी के खपत को लगभग एक तिहाई कम करें।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
5- जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- इसका प्राथमिक लक्ष्य वैश्विक औसत तापमान को पूर्व औद्योगिक स्तर से 4 °C तक कम करना है।
2- विकसित देशों को 2020 तक प्रति वर्ष 100 अरब डॉलर वित्त जुटाने होंगे।
3- यह सतत विकास के एजेंडा 2030 के आलोक में अपनाया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
Answer
1- (d)
2- (d)
3- (d)
4- (d)
5- (b) पेरिस समझौते का प्राथमिक लक्ष्य औसत वैश्विक तापमान को पूर्व औद्योगिक स्तर से 2 °C तक कम करना है।