26 May Prelims

Q1- जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPCC) के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- यह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम(UNEP) और UNDP द्वारा स्थापित किया गया है।

2- IPCC सदस्यता संयुक्त राष्ट्र (UN) के सभी देशों के लिए खुली हुई है।

3- 2007 के अंत में IPCC को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला।

उपर्युक्त में से कौन- कौन से कथन सत्य है

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

Q2- I-LETO के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1- भारत ने यह कार्यक्रम देशभर के 10 अलग-अलग बायोम (प्राकृतिक परिदृश्य) की वैज्ञानिक रूप से निगरानी के लिए शुरू किया है।

2- यह पहल UNFCCC के कान्फ्रेंस ऑफ पार्टी-21 (COP-21) के आलोक में प्रारंभ किया गया है।

3- छात्रें व युवा वैज्ञानिकों को भी जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में समर्थित लंबी अवधि के अनुसंधान के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।

उपर्युक्त में से कौन- कौन से कथन सत्य है

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

Q3- केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) एक वैधानिक संस्था है।

2- यह वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम के तहत गठित किया गया है।

3- CPCB को जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम के तहत शक्ति और कार्य सौपे गये है।

4- केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जनवरी 2016 में भारत के 24 शहरों के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जारी किया है।

उपर्युक्त में से कौन- कौन से कथन सत्य है

(A) 1 और 4

(B) 2 और 3

(C) 1, 3 और 4

(D) 1 2,3 और 4

Q4- भारत राज्य वन रिपोर्ट 2015 के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- वन क्षेत्र में अधिकतम वृद्धि केरल में परिलक्षित हुई है।

2- देश का सबसे बड़ा वनाच्छादित क्षेत्र मध्य प्रदेश है।

3- 88-93% वनाच्छादन के साथ लक्षद्वीप में सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादन है।

4- यह स्वदेशी उपग्रह रिसोर्ससैट II के LISS III सेंसर के डाटा पर आधारित है।

उपर्युक्त में से कौन- कौन से कथन सत्य है

(A) 1 और 4

(B) 2 और 4

(C) 1, 3 और 4

(D) 2, 3 और 4

Q5- पहुंच और साझा लाभ (ABS) के प्रोटोकाल को कोप-10 के नगोया में उचित और न्यायोचित लाभ के बटवारे के संबंध में अपनाया गया है-

(A) पृथ्वी के आनुवंशिक संसाधनों

(B) विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ)

(C) पारिस्थितिकीय पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण समुद्री व तटीय क्षेत्रें को।

(D) स्वच्छ ऊर्जा के विकास के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण तंत्र।

Answers

1. (b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और विश्व मौसम संस्थान (WMO) द्वारा IPCC की स्थापना की गई है।

2- (b) I-LETO प्रोग्राम भारत द्वारा 8 बायोमों की निगरानी के लिए प्रारंभ किया गया है।

3- (c) CPCB की स्थापना 1974 में जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम के तहत गठित किया गया साथ ही इसे वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम) की शक्ति व कार्य भी प्राप्त है।

4- (b) सबसे ज्यादा वन क्षेत्र में वृद्धि तमिलनाडु में परिलक्षित हुई है और सर्वाधिक प्रतिशत

वनाच्छादन मिजोरम में है।

5- (a)

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download