27 May Prelims

1- ‘रेड डाटा बुक’, दुर्लभ और लुप्त प्रजातियों का दस्तावेज है, इसमें क्या क्या शामिल है

1- जानवर

2- पौधे 

3- कवक

सही कूट का चयन करें-

(A) केवल 1

(B) 1 और 2

(C) 2 और 3

(D) 1, 2 और 3

2- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- लुप्तप्राय ओलिव रिडले टर्टल भारत के पश्चिमी तट पर पाए जाते है ।

2- गहिरमाथा कछुआ सेंचुरी विश्व का सबसे बड़ा कछुओं का घोसला बनाने की साइट है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2

(D) कोई नहीं

3- किटोप्रोफेन के बारे में  निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1- किटोप्रोफेन एक प्रतिउत्तेजक स्टेरायड है।

2- किटोप्रोफेन पक्षियों में पहुंचते ही गुर्दे की खराबी के तीव्र जोखिम का कारक बनता है।

3 गिद्धों की संख्या में कमी का मुख्य कारण डाइक्लोफेन है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 3

(B) 2 और 3

(C) 1 और 2

(D) केवल 3

 

4- हरित भारत मिशन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- हरित भारत मिशन, जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना  के तहत नौ मिशनों में से एक है।

2- इस मिशन का लक्ष्य जलवायु परिवर्तन को अनूकुलन और शमन के तरीकों से प्रत्युत्तर देना है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2

(D) कोई नहीं

5. राष्ट्रपति के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

1. तीस वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति भारत में इस पद के लिए पात्र है  

2. भारत में राष्ट्रपति एक से अधिक पुननिर्वाचन का पात्र है

3. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र मुख्य न्यायाधीश को सौंपता है

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?

(A) 1 और 3

(B) केवल 2

(C) 1 और 2

(D) केवल 3

Explanation and Answer:

1.D

2.B ये पूर्वी तट पर पाए जाते है

3.B किटोप्रोफेन एक नॉन  स्टेरायड दवा है

4.b जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना  के तहत आठ  मिशन है

5. A असत्य कथन पर मार्क करना है |  35  वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति भारत में इस पद के लिए पात्र है |  राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र |  उपराष्ट्रपति को सौंपता है

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download