1- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- जलीय परिस्थितिकी तंत्र में अकार्बनिक नाइट्रोजन के बढ़ने से जल के अम्लीकरण और सुपोषण का जोखिम बढ़ जाता है।
2- नाइट्रस ऑक्साइड एक ग्रीन हाउस गैस है और वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग लिए तीसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) कोई नहीं
2- भारत के इंटेडेड नेशनली डिटरमिन्ड कान्ट्रीब्यूशन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- 2005 के स्तर से अपने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 2030 तक 33 से 35 तक कम करना।
2- 2030 तक लगभग 40 तक संचयी विद्युत क्षमता को गैर जीवाश्म ईंधन से प्राप्त करना।
3- 2030 तक 2-5 से 3 बिलियन तक अतिरिक्त कार्बन सिंक बनाना।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
3- ओखला पक्षी अभ्यारण्य के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- ओखला, पक्षी अभ्यारण्य यमुना नदी के ओखला बांध पर दिल्ली में स्थित है
2. ओखला प्रवासी पक्षियों के आकर्षण का एक केंद्र है
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) कोई नहीं
4- एक पारिस्थितिकी तंत्र के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- यह निर्जीव घटकों के साथ संयोजन के रूप में रहने वाला जीवों का एक समुदाय है।
2- पारिस्थितिकी प्रणालियाँ केवल बाहरी कारकों से नियंत्रित होती है।
3- गैर-देशी प्रजाती पारिस्थितिकी तंत्र के कार्यतंत्र में काफी बदलाव कर सकती है।
4- जैवविविधता पारिस्थितिकी के कार्यतंत्र को प्रभावित करती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 2, 3 और 4
5- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- प्राथमिक उत्पादन जैविक कार्बनिक स्रोतों से अकार्बनिक पदार्थ का उत्पादन है।
2- प्राथमिक उत्पादन कार्बन चक्र का वहन करता है, जो ग्रीन हाउस प्रभाव को प्रभावित करते है।
3- लगभग सकल प्राथमिक उत्पादन का 20% पौधों द्वारा श्वसन में प्रयोग कर लिया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
Answer and Explanation:
1. B जलीय परिस्थितिकी तंत्र में कार्बनिक नाइट्रोजन के बढ़ने से जल के अम्लीकरण और सुपोषण का जोखिम बढ़ जाता है।
2. d
3 b यह गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश ) में है
4. c पारिस्थितिकी प्रणालियाँ बाहरी व आतंरिक दोनों कारकों से नियंत्रित होती है।
5. B प्राथमिक उत्पादन अकार्बनिक स्रोतों से जैविक कार्बनिक पदार्थ का उत्पादन है। लगभग सकल प्राथमिक उत्पादन का 40-60 % पौधों द्वारा श्वसन में प्रयोग कर लिया जाता है।