28 May Prelims

1- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- जलीय परिस्थितिकी तंत्र में अकार्बनिक नाइट्रोजन के बढ़ने से जल के अम्लीकरण और सुपोषण का जोखिम बढ़ जाता है।

2- नाइट्रस ऑक्साइड एक ग्रीन हाउस गैस है और वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग लिए तीसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2

(D) कोई नहीं

2- भारत के इंटेडेड नेशनली डिटरमिन्ड कान्ट्रीब्यूशन  के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- 2005 के स्तर से अपने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 2030 तक 33 से 35 तक कम करना।

2- 2030 तक लगभग 40 तक संचयी विद्युत क्षमता को गैर जीवाश्म ईंधन से प्राप्त करना।

3- 2030 तक 2-5 से 3 बिलियन तक अतिरिक्त कार्बन सिंक बनाना।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

3- ओखला पक्षी अभ्यारण्य के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- ओखला, पक्षी अभ्यारण्य यमुना  नदी के ओखला बांध पर दिल्ली में स्थित है

2. ओखला प्रवासी पक्षियों के आकर्षण का एक केंद्र है

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2

(D) कोई नहीं

4- एक पारिस्थितिकी तंत्र के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- यह निर्जीव घटकों के साथ संयोजन के रूप में रहने वाला जीवों का एक समुदाय है।

2- पारिस्थितिकी प्रणालियाँ केवल बाहरी कारकों से नियंत्रित होती है।

3- गैर-देशी प्रजाती पारिस्थितिकी तंत्र के कार्यतंत्र में काफी बदलाव कर सकती है।

4- जैवविविधता पारिस्थितिकी के कार्यतंत्र को प्रभावित करती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 3

(B) 2 और 3

(C) 1, 3 और 4

(D) 2, 3 और 4

5- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- प्राथमिक उत्पादन जैविक कार्बनिक स्रोतों से अकार्बनिक पदार्थ का उत्पादन है।

2- प्राथमिक उत्पादन कार्बन चक्र का वहन करता है, जो ग्रीन हाउस प्रभाव को प्रभावित करते है।

3- लगभग सकल प्राथमिक उत्पादन का 20% पौधों द्वारा श्वसन में प्रयोग कर लिया जाता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 2

(B) केवल 2

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

 

Answer and Explanation:

1. B जलीय परिस्थितिकी तंत्र में कार्बनिक नाइट्रोजन के बढ़ने से जल के अम्लीकरण और सुपोषण का जोखिम बढ़ जाता है।

2. d

3 b यह गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश ) में  है

4. c पारिस्थितिकी प्रणालियाँ  बाहरी व आतंरिक दोनों  कारकों से नियंत्रित होती है।

5. B प्राथमिक उत्पादन अकार्बनिक  स्रोतों से जैविक कार्बनिक पदार्थ का उत्पादन है। लगभग सकल प्राथमिक उत्पादन का 40-60 % पौधों द्वारा श्वसन में प्रयोग कर लिया जाता है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download