4 June Prelims

Q1- आइसोपाम के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- आइसोपाम को 2004 में पेश किया गया।
2- इस योजना के संभावित राज्यों में फसल विविधीकरण के कार्यान्वयन में लचीलापन दिया जाता है।
3- यह कर्नाटक, गोवा, केरल, असम और मिजोरम आदि राज्यों में लागू है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 अैार 3
(d) उपरोक्त सभी

Q2- पुंजी उत्पादन अनुपात के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- उच्च पूंजी उत्पादन अनुपात पुंजी के अकुशल उपयोग को बताता है।
2- यह अर्थव्यवस्था में पुंजी की उत्पादकता को बताता है।
3- पूंजी उत्पादन अनुपात श्रम गहन उद्योगों में ज्यादा होता है।
4- पूंजी गहन उद्योगों में पूंजी उत्पादन अनुपात अपेक्षाकृत कम होता है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Q3- निम्न में कौन-सा/से विश्व बैंक की संस्था है-
1- IBRD
2- IDA
3- अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम
4- MIGA
5- ISCID
सही कुट चुनें-
(a) 1, 2, 3 और 5
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

Q4- निम्न में कौन-सा/से विश्व बैंक के लक्ष्य है?
1- निजी ऋण पर गारंटी प्रदान करना।
2- अल्पविकसित देशों में उत्पादन क्षमता को विकसित करना।
3- युद्ध से बर्बाद हुई अर्थव्यवस्था का पुर्नवास करना
सही कुट चुनें-
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) उपरोक्त सभी

Q5- निम्न में कौन-सा/से पुंजी खाते के पूर्ण परिवर्तनीयता के लाभ है?
1- आयात को प्रोत्साहन।
2- निर्यात को बढ़ावा।
3- विदेशी निधि तक आसान पहुंच।
4- देशों के बीच होने वाले व्यापार व पुंजी के प्रवाह को बढ़ाना।
सही कुट चुने-
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

 

Answer and Explanation

1. d

2. b उच्च पूंजी उत्पादन अनुपात पुंजी के अकुशल प्रयोग तथा श्रमगहन उद्योगों में CoR कम तथा पूंजीगत उद्योगों में CoR ज्यादा होता है।

3. d

4. d

5. c

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download