5 June Prelims

Q1.निम्न में से किन भारत के संरक्षित क्षेत्रें में लोगों को जैवभार इकट्ठा करने व उपयोग करने की छुट है?

1- जीवमंडल रिजर्व

2- रामसर कन्वेंशन के तहत घोषित नम भूमि

3- राष्ट्रीय पार्क

4- वन्य जीव अभ्यारण्य

सही कुट चुने-

(a) 1, 2 और 3

(b) 1, 2 और 4

(c) 2, 3 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

 

Q2- निम्न में कौन-सा/से एक टाइगर रिजर्व भी है?

1- बांदीपुर

2- रणथंभौर

3- सरिस्का

4- नोकरेक

सही कुट चुनें-

(a) 1, 2 और 3

(b) 1, 2 और 4

(c) 2, 3 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

 

Q3- राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- यह प्रोजेक्ट टाइगर के लिए एक वैधानिक प्राधिकरण है।

2- राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण की स्थापना प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में की गयी है।

3- यह मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय संचालन समितियां स्थापित करती है।

4- यह नये बाघ रिजर्व घोषित करने की मंजूरी देता है।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है?

(a) 1, 2 और 3

(b) 2, 3 और 4

(c) 1, 3 और 4

(d) उपरोक्त सभी

 

Q4- रक्त चंदन के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- रक्त चंदन शुष्क पर्णपाती वन में पाया जाता है।

2- इसकी लकड़ीयों के अत्यधिक दोहन के कारण IUCN द्वारा इसे एक लुप्त-प्राय प्रजाति के रूप में घोषित किया गया है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Q5- पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में निम्न में कौन-सा/से कथन सही है?

1- इसमें केवल बायोम शामिल है।

2- इसमें बायोम और आवास होता है।

3- यह एक खुली प्रणाली होती है।

4- यह एक बंद प्रणाली होती है।

सही कुट चुनें-

(a) 1 और 3

(b) 1 और 4

(c) 2 और 3

(d) 2 और 4

Answer and explanation 

1. B

2. A

3. C 

4. C

5. C

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download