6 & 7 June Prelims

Q1- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- ‘सुरक्षित वनों’ में सभी गतिविधियां निषिद्ध रहती है जब तक आज्ञा न हो।

2- ‘संरक्षित वनों’ में सभी गतिविधियों निषिद्ध रहती है, जब तक आज्ञा न दी जायें।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b)केवल 2

(c)दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Q2- निम्न में कौन-सा/से क्षेत्र ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन करते है?

1- घरेलू जानवर

2- कोयले की खान

3- चावल के खेत

4- नम भूमि

सही कुट चुने-

(a) 1 और 4

(b)1, 3 और 4

(c)केवल 2

(d) 1, 2, 3 और 4

Q3- अगस्तामलाई के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- इन क्षेत्र में तीन वन्य जीव अभ्यारण्य सेनदुर्ने, पेघारा, नय्यर और कालाकड मुडांथुरए बाघ रिजर्व शामिल है।

2- यह मुख्यतः इलायची, जायफल, कालीमिर्च और केला जैसे बागानी फसलों

का एक अनूठा आनुवंशिक जलाशय भी है।

3- बारहमासी थमराबरानी नदी का उद्गम पहाड़ों से होता है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?

(a) 1 और 2

(b)2 और 3

(c)1 और 3

(d) उपरोक्त सभी

Q4- रेवालसर झील के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- यह झील हिंदुओं, सिखों और बौद्ध के बीच पवित्र माना जाता है।

2- यह उड़ीसा में एक नम भूमि है।

3- हाल में ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस पानी के क्षेत्र के चारों ओर प्लास्टिक के प्रयोग क प्रतिबंधित किया है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?

(a) 1 और 2

(b)2 और 3

(c)1 और 3

(d) उपरोक्त सभी

Q5- लोक उपक्रम समिति के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- केवल लोकसभा का एक सदस्य ही इसका अध्यक्ष बन सकता है।

2- अन्य समितियों के विपरीत, एक मंत्री भी इसका सदस्य बन सकता है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-

(a) केवल 1

(b)केवल 2

(c)दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

Q6- अनु- 33 के द्वारा संसद केा मौलिक अधिकारों के रद्द करने या प्रतिबंधित करने की शक्ति प्रदान करती है।

1- सशस्त्र बलों के सदस्यों।

2- अर्धसैनिक बलों के सदस्यों।

3- सशस्त्र बलों के गैर-लड़ाकू कर्मचारी यथा नाई, बढ़ई इत्यादि।

सही कुट चुने-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2

(d) 1, 2 और 3

 

Q7- दिल्ली की विधान सभा कानून बना सकती है-

1- सार्वजनिक व्यवस्था

2- पुलिस

3- भूमि

सही कुट चुनें-

(a) 1 और 2

(b) केवल 3

(c) 2 और 3

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Q8- निम्न में कौन ‘संविधान और कानूनों को बनाये रखने के लिए शपथ लेता है?

1- राष्ट्रपति

2- CAG

3- सुप्रीम कोर्ट के जज

सही कुट चुने-

(a) 1 और 2

(b) केवल 2

(c) केवल 3

(d) 2 और 3

 

Q9- सुप्रीम कोर्ट ने आइटी एक्ट की 66वीं धारा को समाप्त कर दिया है। यह निम्न में से किस आधार पर किया गया है?

1- निर्धारित सजा कठोर थी।

2- धारा में भाव अस्पष्ट थे।

3- इसमें सार्वजनिक व्यवस्था के लिए कोई आसन्न संबंध नहीं थे।

सही कुट चुने

(a) 1 और 2

(b) 1 और 3

(c) 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

 

Q10- निम्न में कौन से अधिकार भारत से विदेशियों को प्राप्त है-

1- शिक्षा का अधिकार

2- सूचना का अधिकार

सही कुट चुने

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

 

Answer and explanation

1-(c)

2- (d)

3- (d)

4-(c)रेवालसर झील हिमाचल प्रदेश में है।

5- (a)मंत्री इसका सदस्य नहीं हो सकता।

6- (d)

7- (d) इन सभी पर संसद नियम बना सकती है।

8- (d)

9- (c)

10- (a) RTI केवल भारतीय नागरिकों को उपलब्ध है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download