Q1- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- ‘सुरक्षित वनों’ में सभी गतिविधियां निषिद्ध रहती है जब तक आज्ञा न हो।
2- ‘संरक्षित वनों’ में सभी गतिविधियों निषिद्ध रहती है, जब तक आज्ञा न दी जायें।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b)केवल 2
(c)दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Q2- निम्न में कौन-सा/से क्षेत्र ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन करते है?
1- घरेलू जानवर
2- कोयले की खान
3- चावल के खेत
4- नम भूमि
सही कुट चुने-
(a) 1 और 4
(b)1, 3 और 4
(c)केवल 2
(d) 1, 2, 3 और 4
Q3- अगस्तामलाई के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- इन क्षेत्र में तीन वन्य जीव अभ्यारण्य सेनदुर्ने, पेघारा, नय्यर और कालाकड मुडांथुरए बाघ रिजर्व शामिल है।
2- यह मुख्यतः इलायची, जायफल, कालीमिर्च और केला जैसे बागानी फसलों
का एक अनूठा आनुवंशिक जलाशय भी है।
3- बारहमासी थमराबरानी नदी का उद्गम पहाड़ों से होता है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(a) 1 और 2
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d) उपरोक्त सभी
Q4- रेवालसर झील के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- यह झील हिंदुओं, सिखों और बौद्ध के बीच पवित्र माना जाता है।
2- यह उड़ीसा में एक नम भूमि है।
3- हाल में ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस पानी के क्षेत्र के चारों ओर प्लास्टिक के प्रयोग क प्रतिबंधित किया है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है?
(a) 1 और 2
(b)2 और 3
(c)1 और 3
(d) उपरोक्त सभी
Q5- लोक उपक्रम समिति के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- केवल लोकसभा का एक सदस्य ही इसका अध्यक्ष बन सकता है।
2- अन्य समितियों के विपरीत, एक मंत्री भी इसका सदस्य बन सकता है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-
(a) केवल 1
(b)केवल 2
(c)दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Q6- अनु- 33 के द्वारा संसद केा मौलिक अधिकारों के रद्द करने या प्रतिबंधित करने की शक्ति प्रदान करती है।
1- सशस्त्र बलों के सदस्यों।
2- अर्धसैनिक बलों के सदस्यों।
3- सशस्त्र बलों के गैर-लड़ाकू कर्मचारी यथा नाई, बढ़ई इत्यादि।
सही कुट चुने-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
Q7- दिल्ली की विधान सभा कानून बना सकती है-
1- सार्वजनिक व्यवस्था
2- पुलिस
3- भूमि
सही कुट चुनें-
(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं
Q8- निम्न में कौन ‘संविधान और कानूनों को बनाये रखने के लिए शपथ लेता है?
1- राष्ट्रपति
2- CAG
3- सुप्रीम कोर्ट के जज
सही कुट चुने-
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 2 और 3
Q9- सुप्रीम कोर्ट ने आइटी एक्ट की 66वीं धारा को समाप्त कर दिया है। यह निम्न में से किस आधार पर किया गया है?
1- निर्धारित सजा कठोर थी।
2- धारा में भाव अस्पष्ट थे।
3- इसमें सार्वजनिक व्यवस्था के लिए कोई आसन्न संबंध नहीं थे।
सही कुट चुने
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Q10- निम्न में कौन से अधिकार भारत से विदेशियों को प्राप्त है-
1- शिक्षा का अधिकार
2- सूचना का अधिकार
सही कुट चुने
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer and explanation
1-(c)
2- (d)
3- (d)
4-(c)रेवालसर झील हिमाचल प्रदेश में है।
5- (a)मंत्री इसका सदस्य नहीं हो सकता।
6- (d)
7- (d) इन सभी पर संसद नियम बना सकती है।
8- (d)
9- (c)
10- (a) RTI केवल भारतीय नागरिकों को उपलब्ध है।