#UPSC_Pre2016 #50_Days #रणनीति #Planner (100 प्रतिशत गारंटीड) #शुरुआत :- कल, 26 मई से
सबसे पहले मै आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा :) #GSHindi को अंदेशा नहीं था कि आप लोगों का इतना ज्यादा Response प्राप्त होगा. आप सभी के उत्साह को देखकर #GSHindi अपने ऊपर अच्छे से भी अच्छा करने का कुछ ज्यादा ही दबाब महसूस कर रहा है.
खैर अगर सब योजना के अनुसार चला तो मन- माफिक परिणाम भी हमें जरुर प्राप्त होंगे. पर उसके लिए मुझे आप सभी के पूर्ण सहयोग के साथ- साथ 100 प्रतिशत प्रतिबद्धता और समर्पण भाव की अति जरुरत है.
विदित रहे स्वर्णिम इतिहास को बनने में देर नहीं लगती.. पर इसके आधार को तैयार करने में कड़ी मेहनत और संघर्ष की आवश्यकता होती है.
********
जैसा कि कल शाम को 50 Days की रणनीति / Planner की रूपरेखा #GSHindi ने आपके सम्मुख प्रस्तुत की थी , उसको आगे बढ़ाते हुए हमने ...
1. 50 Days के Planner में हमने सभी खण्डों के उन समस्त महत्वपूर्ण भागों / Chapters / Topics को शामिल किया है, जहाँ से प्रश्नों के आने की सम्भावना सर्वाधिक रहेगी.
2. सभी खण्डों और उनके Topics को कुछ निश्चित दिन आवंटित किये गए हैं ... आपको चाहिए कि कैसे भी करके दिए गए टॉपिक्स को निश्चित समय में पूरा किया जाए.,.. क्योंकि अगले दिन आपको अगला टॉपिक दिया जायेगा.
अगर आपने थोडा भी आलस या कामचोरी की समझ लीजियेगा आपके UPSC में Selection के अवसर कम हो गए.
3. हमारा एप्रोच Holistically सम्पूर्ण Syllabus को Smart Way में पढ़कर ज्यादा से ज्यादा #Revision पर फोकस रहेगी.
4. प्रत्येक दिन जो 8- 10 घंटे आपने planner के अनुसार पढ़ा, रात में उसका पुनः #Revision करना है.... दोहराना है... ताकि पढ़े तथ्यों का स्मृति से लोप न हो.
5. 50 Days Planner के क्रियान्वयन के पश्चात सिर्फ और सिर्फ #Revision पर ध्यान देना होगा. उस समय कुछ और नया पढने की जरुरत नहीं है.
******
=> 50 Days Planner है क्या ?
#UPSC_प्रीलिम्स के प्रथम प्रश्न पत्र (GS Paper-I) के सम्पूर्ण #Syllabus को हमने विभिन्न खण्डों #Sections में तोडा है और फिर इन खण्डों को विभिन्न topics में ब्रेक किया है.
सभी खण्डों और उनके Topics को कुछ निश्चित दिन आवंटित किये गए हैं, जो कि हैं.....
1. Geography (भूगोल) :- आवंटित दिन 4+4+1= 9 दिन
क्या कवर करेंगे:- भारत का भूगोल -4 दिन, भौतिक भूगोल- 4 दिन, विश्व भूगोल- 1 दिन.
**विशेष :- भूगोल के अध्ययन के दौरान एटलस का उपयोग आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए.
2. Environment (पर्यावरण, पारिस्थितिकी और जैवविविधता) :- 2+2+3+1 = 8 दिन.
क्या कवर करेंगे :- बेसिक्स- 2 दिन, जैव विविधता और उसका संरक्षण -2 दिन, जलवायु परिवर्तन; राष्ट्रिय- अन्तराष्ट्रीय विधान, प्रोटोकोल, सम्मलेन -3 दिन, प्रदूषण- 1 दिन.
3. History (इतिहास) :-2+1+5 =8 दिन
क्या कवर करेंगे :- प्राचीन भारत- 2 दिन, मध्यकालीन भारत- 1 दिन, आधुनिक भारत -5 दिन
4. Art & Culture(कला और संस्कृति) :- 3 दिन
क्या कवर करेंगे :- स्थापत्य कला- 1 दिन, नृत्य और संगीत- 1 दिन, साहित्य और बचा हुआ भाग - 1 दिन.
5. Polity (संविधान और राजनीति विज्ञान) :- 6+1 = 8 दिन
क्या कवर करेंगे :- संविधान - 6 दिन, संवैधानिक और अन्य संस्थाएं - 2 दिन.
6. Economics (अर्थशास्त्र) :- 3+4+1 = 8 दिन
क्या कवर करेंगे :- माइक्रो- इकोनॉमिक्स - 3 दिन, मैक्रो- इकोनॉमिक्स- 4 दिन
WTO, WB, IMF और अन्य संघठन- 1 दिन
7. Science and Technology (सामान्य विज्ञान और तकनीक) :- 4+2= 6 दिन
क्या कवर करेंगे :- सामान्य विज्ञान (जीव विज्ञान- 2 दिन, भौतिकी- 1 दिन, रसायन शास्त्र - 1 दिन) - 4 दिन, तकनीकें और दिन- प्रतिदिन की जिन्दगी में उपयोग में आने वाली विज्ञान और तकनीक - 2 दिन.
8. Current Affairs (समसामयिकी) :- यह आपका पहले के अनुसार प्रतिदिन चलता रहेगा. अर्थात आपको daily न्यूज़ पेपर और gshindi.com तो पढना ही होगा.
Total Days = 50.
**50 दिन के बाद पढ़े हुए का पुनः #Revision करना... और कुछ नया नहीं पढना.
Note:- प्रत्येक खंड के Topics और उनके पढने का स्रोत्र Source आपको प्रतिदिन #GSHindi द्वारा इस पेज पर बताये जायेंगे. उस टॉपिक को उसी दिन कम्पलीट करें, उन्हीं sources से पढ़ें.
सधन्यवाद !!