UPSC_Prelims‬ (प्रारंभिक परीक्षा) को 50 दिन में क्रैक करने की गारंटी

#‎50_Days‬ ‪#‎रणनीति‬ (कृपया सभी पढ़ें और अपने views रखें) ‪#‎रूपरेखा‬ ‪#‎UPSC_Prelims‬ (प्रारंभिक परीक्षा) को 50 दिन में क्रैक करने की गारंटीड #रणनीति का प्रारूप (रणनीति कल share की जाएगी) ★ जैसा कि सभी अभ्यर्थी जानते हैं हमारे सर के सम्मुख UPSC ‪#‎Preliminary‬ परीक्षा नामक बड़ा दुश्मन खड़ा है, और हम सभी का लक्ष्य इसको मात देना हैI पर मात देने से पहले हमें अपने आपको तैयार करना होगा. सभी प्रकार के हथियार और दांव -पेंच चलाना सीखने होंगे. साथ ही एक सुभेद्य, सुविचारित, सुनियोजित और पूर्ण रूप से सफलता दिलाने वाली (100% गारंटीड) रणीनीति आवश्यक है. ★ ‪#‎GSHindi‬ ने एक ऐसा प्लानर तैयार किया है... एक ऐसी रणनीति तैयार की है, जिसे follow करने के बाद आपकी सफलता सुनिश्चित हो जाएगी. हाँ आपने सही सुना और समझा... हम आपकी सफलता की 100 प्रतिशत गारंटी लेते हैं. लेकिन इसकी कुछ पूर्व निर्धारित शर्तें हैं ... 1. #GSHindi जो 50 days प्लानर दे रहे हैं उसका अक्षरतः पूर्ण ईमानदारी से पालन होना चाहिए . 2. #GSHindi के इस प्लानर में प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे का schedule है जिसे आपको हर हाल में follow करना ही है. चाहे बाकि के 16 घंटे अपने अनुसार व्यतीत करें हमें इससे कोई मतलब नहीं. 3. जिस स्रोत्र /Source से आपको जो टॉपिक पढने को कहा जाए... अक्षरतः उसी source को follow करें.. #GSHindi का मानना है कि ‪#‎Selective‬ पढना और ज्यादा से ज्यादा ‪#‎Revision‬ पर फोकस करना. #रणनीति के सम्बन्ध में कुछ और महत्वपूर्ण बातें.... ★ G.S. प्रथम प्रश्न पत्र के अलग-अलग खण्डों को #GSHindi ने सिंक्रोनाइज किया है जिसमे सभी खण्डों के महत्वपूर्ण भागों को जहाँ से अधिकतर UPSC द्वारा प्रश्न पूंछे जाते हैं को शामिल किया गया है . इस रणनीति के तहत #GSHindi आपको प्रत्येक खंड के ‪#‎Syllabus‬ और उसको पढने का ‪#‎Source‬ बताएँगे और शाम को अठाव रात में उस पर डिस्कशन करेंगे... सामान्य चर्चा करेंगे. ★सप्ताहंत अर्थात रविवार को पुरे सप्ताह की गतिविधियों का ‪#‎Review‬ करेंगे. #GSHindi देखेगा कि आपने हमारी रणनीति को सही से follow किया है या नहीं. ★ अगर आवश्यकता हुई तो Sunday to Sunday अर्थात सप्ताह में एक दिन डिस्कशन क्लास रख लेंगे, जिसमे पूरे सप्ताह के ‪#‎Plan‬ पर चर्चा करेंगे, कहीं किसी को कोई ‪#‎Concept‬ कठिन लगता है,कोई ‪#‎Problem‬ आ रही हो तो उसको सॉर्ट आउट करेंगे. ★ एक और अतिमहत्वपूर्ण बात जुलाई महीने में 15-20 दिन की निःशुल्क ‪#‎Free_Classes‬ आयोजित करने का भी प्लान है, जिसके अंतर्गत हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों को कठिन लगने वाले 4 खण्डों यथा ‪#‎पर्यावरण‬ और पारिस्थितिकी , ‪#‎Economics‬, ‪#‎Science‬ & Technology और ‪#‎Geography‬ के सिर्फ महत्वपूर्ण और कठिन भागों पर ही चर्चा की जाएगी, क्लास आदि दी जाएगी. (यह अभी एक विचार मात्र है जो आप सभी के कमिटमेंट, समर्पण भाव और प्रतिबद्धता पर निर्भर करेगा कि हमारे द्वारा क्लास लिया जाना चाहिए या नहीं.) Note:- यहाँ मै अपने ‪#‎UPSC_Pre‬ के प्रथम प्रश्न पत्र (GS) के मार्क्स आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूँ , ताकि आप लोग भी मोटीवेट हों कि GS में अधिकतम मार्क्स लाना संभव है. आपका अपना ‪#‎मनीष_जैन‬ ‪#‎ManeeshJain‬ #IAS #UPSC #MPPSC #UPPSC #RPSC #BPSC

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download